चंडीगढ़. पंजाब भाजपा के नवनियुक्त अध्यक्ष सुनील जाखड़ (President of Punjab BJP Sunil Jakhar) आज अमृतसर स्थित श्री हरिमंदिर साहिब में माथा टेकने जाएंगे। इसके बाद वह दुग्र्याना मंदिर और श्री रामतीर्थ में भी माथा टेकने जाएंगे।
इस दौरान प्रदेश भाजपा प्रभारी और गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी भी उनके साथ होंगे.
बता दें कि कांग्रेस से भाजपा में आने के एक साल बाद ही सुनील जाखड़ को पंजाब का प्रधान बना दिया गया है। बेदाग छवि और हर मुद्दे पर बेहतर पकड़ रखने वाले तेजतर्रार वक्ता माने जाते जाखड़ को भाजपा में अचानक संगठन की इतनी बड़ी जिम्मेदारी ऐसे ही नहीं सौंपी गई।
इसके पीछे उनका राजनीतिक कद और किरदार अहम रहा है। जाखड़ 2002, 2007 और 2012 में लगातार 3 बार अबोहर से विधायक भी रह चुके है।
- फिर रद्द हुई ट्रेनें: MP से गुजरने वाली ये गाड़िया निरस्त, घर से निकलने से पहले देख लें लिस्ट
- भाजपा नेता की आत्महत्या का मामला: व्यापारियों ने विरोध में बंद रखे बाजार, पुलिस पर लगाए ये गंभीर आरोप
- बहराइच हिंसा : ध्वस्तीकरण नोटिस मामले में 27 नवंबर को सुनवाई, रिकॉर्ड पर न आने के चलते सुनवाई टली
- Honasa Consumer Stock: इस कंपनी के शेयर में जोरदार गिरावट, एक झटके में 20 परसेंट डाउन हुआ, देखिए लेटेस्ट अपडेट…
- कटक : बाली जात्रा में प्लस टू के छात्र की करंट लगने से मौत