Nalanda News: नालंदा के हरनौत में आज रविवार (28 सितंबर) की शाम को एक बड़ी घटना घट गई। स्टेशन रोड पर निर्माणाधीन रेलवे ओवरब्रिज (आरओबी) का स्ट्रक्चर अचानक गिर गया। हादसे के बाद अफरा-तफरी मच गई। इस घटना में आधा दर्जन मजदूर घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर हरनौत थाना प्रभारी अमरेंद्र कुमार समेत कई वरीय अधिकारी पहुंचे और राहत-बचाव कार्य में जुट गए।
कई मजदूरों की हालत गंभीर
स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से मजदूरों को मलबे से बाहर निकाला गया। घायल मजदूरों को इलाज के लिए तुरंत नजदीकी अस्पताल भेजा गया। जानकारी के अनुसार, पुल की ढलाई के दौरान स्ट्रक्चर अचानक गिर गया। पुल के नीचे काम कर रहे कुछ मजदूर इसकी चपेट में आ गए और उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
हादसे को लेकर चौकाने वाला खुलासा
स्थानीय लोगों का कहना है कि ओवरब्रिज निर्माण के दौरान आधार मजबूत नहीं था, जिसके कारण हादसा हुआ। हरनौत थाना प्रभारी अमरेंद्र कुमार ने बताया कि पुल के निर्माण के दौरान दो बीम ढलाई जानी थी, लेकिन चार बीम एक साथ ढलाई की जा रही थी। भारी वजन की वजह से स्ट्रक्चर गिर गया।
लंबे समय से चल रहा है ओवरब्रिज का निर्माण
गौरतलब है कि हरनौत बाजार स्थित गोनावा रोड पर करोड़ों रुपये की लागत से रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण पिछले एक साल से कछुए की गति से चल रहा है। स्थानीय जनप्रतिनिधि और बाजारवासी लंबे समय से पुल के तेज गति से बनने की मांग कर रहे थे। बरसात के दिनों में आम जनता को भी भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा।
ये भी पढ़ें- जदयू विधायक कौशल किशोर ने राजगीर क्षेत्रवासियों को दी 2 बड़ी सौगात, स्ट्रीट लाइट और सकरी नदी पर पुल का किया शिलान्यास
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए किल्क करें