रायपुर- भारतीय जनता पार्टी के विधि प्रकोष्ठ के नरेशचंद गुप्ता ने कहा कि प्रदेश के नव निर्वाचित सरकार ने प्रदेश के संवैधानिक, प्रशासनिक एवं अन्य वैधानिक संस्थानों का राजनीतिकरण प्रारंभ कर दिया है. इन संस्थानों का बहुत तीव्रता के साथ अवमूल्यन किया जा रहा है.

प्रदेश की महाधिवक्ता कार्यालय भी राजनीति के शरणागत हो चुका है. इसके मुखिया राजनीतिक कार्यालय में पहुंच कर स्तरहीन राजनीतिक बयानबाजी कर रहे हैं, जिसकी घोर भ्रत्सना की जाती है.

उन्होंने राष्ट्रपिता का अपमान किया है. वे देश-प्रदेश की जनता से माफी मांगे. किसी प्रदेश के नव नियुक्त महाधिवक्ता द्वारा राष्ट्र के मुखिया के विरूद्ध बयान देना अत्यन्त शर्मनाक, अमर्यादित एवं असंवैधानिक है.