हेमत शर्मा, इंदौर/कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। इंदौर के अभय प्रशाल में महापौर और पार्षदों का शपथ ग्रहण कार्यक्रम संपन्न हुआ। कलेक्टर मनीष सिंह ने पार्षद और महापौर को शपथ दिलवाई। कार्यक्रम में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा, नगरी प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह, कैबिनेट मंत्री तुलसी सिलावट, कैबिनेट मंत्री उषा ठाकुर, मंत्री मोहन यादव समेत बीजेपी के विधायक शामिल हुए। शपथ ग्रहण समारोह में कांग्रेस पार्षद शामिल होने नहीं पहुंचे। बीजेपी के 64 पार्षदों और महापौर ने शपथ ली। कांग्रेस के पार्षदों के लिए इंदौर कलेक्टर मनीष सिंह अलग से शपथ ग्रहण समारोह करवाएंगे।
शपथ लेने के बाद नवनिर्वाचित महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने देवी अहिल्या के आदर्शों से प्रेरणा लेते वह आदर्शों पर चलने की बात कही। कार्यक्रम के दौरान मंत्री तुलसी सिलावट ने समारोह को संबोधित करते हुए महापौर पुष्यमित्र भार्गव को बधाई दी। मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा मुख्यमंत्री की ओर से शहर की जनता का अभिनंदन करने आया हूं। मुख्यमंत्री अस्वस्थ होने के कारण नहीं आए। उनकी तरफ से इंदौर की जनता का आभार प्रकट करता हूं।इंदौर के विकास में किसी प्रकार की कमी नहीं आने दी जाएगी। वहीं प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा ने कहा कि पूरे देश में इंदौर ने अपना नाम कमाया है। इंदौर के विकास को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार अपने एजेंडे में रखते हैं । यही सीएम शिवराज सिंह चौहान का सपना है। उम्मीद है भार्गव इंदौर के विकास को नए रूप देंगे।
ग्वालियर महापौर शोभा सिकरवार ने पदभार ग्रहण किया
ग्वालियर की नवनिर्वाचित कांग्रेस की महापौर शोभा सिकरवार ने भी शुक्रवार को पदभार ग्रहण किया। जल विहार स्थित महापौर कार्यालय में नगर निगम का पहला सम्मेलन आयोजित किया गया। सम्मेलन में सभापति के चुनाव के बाद महापौर शोभा सिकरवार ने अपने कार्यालय में पदभार ग्रहण किया। इस दौरान शोभा सिकरवार ने कहा कि ग्वालियर के विकास के लिए सभी दलगत राजनीति से ऊपर उठकर काम करेंगे। सभी का एक ही मकसद होगा ग्वालियर का विकास। कांग्रेस के सभापति का चुनाव हारने पर मेयर शोभा सिकरवार ने कहा कि शहर विकास के लिए कोई बाधा नही बनेगा, सभी मिलकर ग्वालियर का विकास करेंगे।
महापौर रानी अग्रवाल ने पदभार संभाला
सिंगरौली में नगर पालिक निगम सिंगरौल की नवनिर्वाचित महापौर रानी अग्रवाल ने भी आज पदभार संभाल लिया। मौके पर नगर निगम आयुक्त आरपी सिंह, कार्यपालन यंत्री व्हीपी उपाध्याय, आम आदमी पार्टी के पार्षद समेत अन्य लोग मौजूद रहे।
विरोध प्रदर्शनः महंगाई, बेरोजगारी और जीएसटी से लेकर जांच एजेंसियों के दुरूपयोग को लेकर कांग्रेस का धरना, केंद्र सरकार पर बोला हमला
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक