रायपुर। खैरागढ़ विधानसभा उपचुनाव में जीत हासिल करने वाली नवनिर्वाचित विधायक यशोदा वर्मा ने गुरुवार को पद की शपथ ली. छत्तीसगढ़ी पारंपरिक परिधान में सजी यशोदा वर्मा को विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत ने शपथ दिलाई.

बता दें कि कांग्रेस प्रत्याशी यशोदा वर्मा ने भाजपा प्रत्याशी कोमल जंघेल को रिकार्ड 20 हजार मतों के अंतर से शिकस्त दी थी. इसी क्रम में आज शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया. शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के अलावा संसदीय कार्य मंत्री रविंद्र चौबे, मंत्री अमरजीत भगत, मंत्री ताम्रध्वज साहू, मंत्री टीएस सिंहदेव समेत खैरागढ़ से बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे.

खैरागढ़ उपचुनाव में मिली जीत के बाद अब सदन में कांग्रेस विधायकों की संख्या बढ़कर 71 होने हो गई है. दंतेवाड़ा, चित्रकोट और मरवाही में हुए उपचुनाव में कांग्रेस ने जबरदस्त प्रदर्शन कर तीनों सीटों में जीत हासिल की थी. कांग्रेस ने शानदार रिकॉर्ड बनाते हुए चौथे उपचुनाव को भी अपने पाले में कर लिया.

इसे भी पढ़ें : CG News: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण करने पहुंचे CMHO, डॉक्टर और स्टॉफ दोनो थे गायब, एक दर्जन से अधिक को नोटिस