रायपुर। रायपुर लोकसभा क्षेत्र के नवनिर्वाचित सांसद बृजमोहन अग्रवाल की सांसदी और विधायकी को लेकर कश्मकश खत्म हो गई है. कांग्रेस प्रत्याशी विकास उपाध्याय को लगभग 6 लाख मतों से हराने वाले बृजमोहन अग्रवाल आज शाम 4 बजे विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह के निवास स्थान पर जाकर अपना इस्तीफा सौपेंगे. इसे भी पढ़ें : सिख अलगाववादी पन्नून की हत्या की साजिश में आरोपी भारतीय नागरिक निखिल गुप्ता अमेरिका प्रत्यर्पित…

गौरतलब है कि सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने पूर्व में मीडिया से चर्चा में कहा था कि मुझे मंत्री और सांसद में क्या रहना है, यह पार्टी तय करेगी. मैं अभी छह महीने मंत्री रह सकता हूं. आगे जो भी फैसला होगा, वो पार्टी के निर्देश के अनुसार होगा. मुख्यमंत्री जिस दिन कहेंगे, उस दिन इस्तीफा दे दूंगा.

इसे भी पढ़ें : तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम में आने वाले भक्तों को मिलेगा यादगार अनुभव, नए ईओ ने दिलाया भरोसा…

दरअसल, गुरुवार को भाजपा प्रदेश कार्यालय में भाजपा के क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जामवाल ने प्रदेश के नवनिर्वाचित सांसदों से वन-टू-वन चर्चा कर चुनावी फीडबैक लिया था. बैठक में बृजमोहन अग्रवाल भी पहुंचे थे. बैठक के बाद उन्होंने इस्तीफे के सवाल पर पार्टी के निर्देश का पालन करने की बात कही थी.