ढाका। बांग्लादेश के नवनिर्वाचित सांसदों ने बुधवार को संसद सदस्य के रूप में शपथ ली. स्पीकर शिरीन शर्मिन चौधरी ने सांसदों को शपथ दिलाई. रविवार को हुए आम चुनाव में शेख हसीना के नेतृत्व वाली अवामी लीग पार्टी ने 298 में से 222 सीटें जीतीं है. पार्टी सूत्रों के अनुसार हसीना के नए मंत्रिमंडल का गठन गुरुवार को किया जाएगा. इसे भी पढ़ें : उद्यानिकी विश्वविद्यालय के कुलपति को हटाने लामबंद हुई ABVP, सहायक प्राध्यापकों की भर्ती में लगाया गड़बड़ी का आरोप…

प्रधानमंत्री के रूप में चौथी बार चुनाव जीतने पर शेख हसीना को भारत, रूस, चीन तथा एशिया, अफ्रीका और दक्षिण अमेरिका के कई देशों ने बधाई दी. वहीं संयुक्त राष्ट्र, अमेरिका और ब्रिटेन ने चुनावों में ‘‘स्वतंत्र या निष्पक्ष नहीं’’ होने पर अपनी आपत्ति व्यक्त की. अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने सोमवार को एक बयान में कहा कि अमेरिका अन्य पर्यवेक्षकों के साथ यह बात साझा करना चाहता है कि ये चुनाव स्वतंत्र या निष्पक्ष नहीं थे और हमें अफसोस है कि सभी दलों ने चुनाव में हिस्सा नहीं लिया.

इसे भी पढ़ें : अयोध्या में भगवान राम की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा को लेकर भक्तों में जबरदस्त उत्साह, गांवों से शहर तक दीपावली सा त्योहार मनाने की तैयारी

वहीं संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार प्रमुख वोल्कर टर्क ने बांग्लादेश की नवनिर्वाचित सरकार से लोकतंत्र और मानवाधिकारों के प्रति देश की प्रतिबद्धता को मजबूत करने के लिए कदम उठाने का आह्वान किया. इसके साथ ही उन्होंने इस बात पर दुख व्यक्त किया कि रविवार को मतदान प्रक्रिया के दौरान विपक्षी उम्मीदवारों और समर्थकों की ओर से की गई हिंसा के कारण माहौल खराब हो गया.