
पुरुषोत्तम पात्र, गरियाबंद। गरियाबंद जिला पंचायत अध्यक्ष बनने के बाद गौरी शंकर कश्यप ने पंचायत निकाय के तमाम नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों के साथ मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से मुलाकात की. सभी निर्वाचित प्रतिनिधियों ने भाजपा की ट्रिपल और चौपल इंजन से विकास की रफ्तार में गति को लेकर आश्वस्त नजर आए. यह भी पढ़ें : सूर्यकांत राठौर होंगे रायपुर नगर निगम के नए सभापति, भाजपा पार्षद दल की बैठक में नाम हुआ तय

गरियाबंद जिला पंचायत के नव निर्वाचित अध्यक्ष गौरी शंकर कश्यप, उपाध्यक्ष लालिमा ठाकुर समेत भाजपा अधिकृत समस्त जिला पंचायत सदस्य गुरुवार को विधान सभा पहुंचे. राजिम विधायक रोहित साहू के नेतृत्व में नई टीम ने सीएम विष्णु देव साय से भेंटकर जिले की तरक्की का आशीर्वाद मांगा. इस दौरान मुख्यमंत्री साय ने सभी नव निर्वाचित प्रतिनिधियों को नई जिम्मेदारी के लिए बधाई दी.

निकाय चुनाव में भाजपा को मिली बड़ी सफलता
भाजपा जिला अध्यक्ष अनिल चंद्राकर, राजिम विधायक रोहित साहू के नेतृत्व में सभी नव नियुक्त प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री साय के अलावा विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह के साथ भी भेंट कराया गया. ऐतिहासिक जीत के लिए जहां संगठन के नेताओं ने भाजपा सरकार के जनकल्याणकारी योजनाओं को श्रेय दिया. वहीं शीर्षस्थ नेताओं ने जमीनी कार्यकर्ता और प्रभारियों के लगन का नतीजा बताकर संगठन पदाधिकारियों का पीठ थपथपाई.

- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक