समीर शेख, बड़वानी। एमपी के बड़वानी से नवनिर्वाचित सरपंच की दादागिरी सामने आई है। यहां नवनिर्वाचित सरपंच ने वोट नहीं देने की बात कहते हुए पहले तो बाइक से जा रहे पिता-पुत्र को रोककर पीटा। उसके बाद मोबाइल छिनकर तोड़ दिया। आरोपी सरपंच ने देख लेने की धमकी भी धमकी भी दी। शिकायत के बाद पुलिस ने नवनिर्वाचित सरपंच समेत 4 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। वहीं घटना का वीडियो भी वायरल हुआ है। जिसमें आरोपी सरपंच द्वारा अपने साथियों के साथ मिलकर पिता-पुत्र के साथ मारपीट करने की बात कही जा रही है। हालांकि वीडियो में कुछ भी स्पष्ट दिखाई नहीं दे रहा है। पूरा मामला बड़वानी जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत बलखड़ का है।

बकरीद कलः भोपाल में बिकने के लिए पहुंचा 4 सिंग का बकरा, एक फिट सिंग वाला नीदरलैंड का बकरा भी रहा आकर्षण का केंद्र, जानिए कितनी है दोनों की कीमत

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मतदान समाप्त हो चुके हैं। पोलिंग बूथ पर हुई मतगणना के आधार पर सरपंच चुनाव कौन जीता इसका अंदाजा लग चुका है। इसके बाद कई तरह के अलग-अलग किस्से सामने आ रहे हैं।नवनिर्वाचित सरपंच की दादागिरी और धमकी का एक ऐसा ही मामला बड़वानी जिले से आया है। दरअसल बड़वानी जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत बलखड़ ग्राम पंचायत के नवनिर्वाचित सरपंच हरसिंह ने वोट नहीं देने की बात कहते हुए पिता-पुत्र की पिटाई कर दी। साथ ही धमकी भी दी।

BIG BREAKING: 8 बीजेपी नेता 6 साल के लिए निष्कासित, बगावत कर चुनाव लड़ने के कारण पार्टी ने दिखाया बाहर का रास्ता

दरअसल शनिवार को कन्हैया अपने पिता के साथ बाइक से जा रहा था। इसी दौरान रास्ते में नवनिर्वाचित सरपंच हरसिंह अपने साथियों के साथ आ धमका और उन्हें रोक लिया। हर सिंह ने कहा कि तुम लोगों ने मुझे वोट नहीं दिया था। तुम दोनों ने किसे वोट दिया था। उसके बाद सरपंच अपने साथियों के साथ मिलकर पिटा-पुत्र की पिटाई कर दी। साथ ही मोबाइल भी छिनकर तोड़ दिय़ा। घटना के बाद दोनों कोतवाली थाने पहुंचकर नवनिर्वाचित सरपंच हरसिंह समेत उसके साथियों की शिकायत की। शिकायत के आधार पर पुलिस ने नवनिर्वाचित सरपंच हरसिंह समेत चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

बीच सड़क पर बेल्ट-लात और थप्पड़ चलने का VIDEO: कॉलेज के बाहर छात्रों के दो गुट आपस में भिड़े, इधर बस का किराया मांगा तो कंडक्टर को बाल पकड़कर युवकों ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus