सोहराब आलम, मोतिहारी। पूर्वी चंपारण जिले के आदापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत श्यामपुर चौकी के पास एक बार फिर दहेज प्रथा ने एक मासूम नवविवाहिता की जिंदगी को निगल लिया। 27 वर्षीय मीरा कुमारी की मंगलवार देर रात उसके ही ससुराल में गला दबाकर हत्या कर दी गई। मरने से पहले उसने अपने पिता को फोन कर कहा था, “पापा जल्दी आ जाइए, ये सभी लोग मिलकर मेरी गला दबाकर हत्या करना चाहते हैं।”

मीरा की इस आखिरी पुकार से पूरा परिवार सन्न है। पिता मदन शाह ने बेटी का कॉल आते ही आदापुर थाना पुलिस को सूचना दी, लेकिन जब तक पुलिस मौके पर पहुंची, तब तक मीरा की जान जा चुकी थी।

शादी के बाद शुरू हुआ था अत्याचार

मीरा की शादी श्यामपुर गांव निवासी दीपक कुमार से बड़े धूमधाम से हुई थी। लेकिन शादी के बाद ससुरालवालों ने दो लाख रुपये नकद और एक अपाची बाइक की मांग शुरू कर दी। मांग पूरी न होने पर मीरा को मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया जाने लगा। मीरा के पिता ने बताया कि कुछ महीने पहले इसी को लेकर थाने में शिकायत भी दर्ज कराई गई थी, जिसके बाद समझौता हुआ और मीरा अपने दोनों बच्चों के साथ फिर से ससुराल चली गई। उन्होंने उम्मीद की थी कि अब हालात सुधर जाएंगे, लेकिन यह उम्मीद जानलेवा साबित हुई।

मंगलवार को दो बार किया था फोन

घटना से पहले मीरा ने मंगलवार को दो बार अपने पिता से संपर्क किया था। पहली बार दोपहर करीब 3 बजे उसने बताया कि ससुरालवाले उससे गाली-गलौज कर रहे हैं। पिता ने उसे समझाकर शांत रहने को कहा। लेकिन उसी रात करीब 10:30 बजे उसका आखिरी फोन आया, जिसमें उसने स्पष्ट रूप से कहा कि उसे मारा जा रहा है।

घटना के बाद से ससुराल वाले फरार

मृतका के पिता द्वारा घटना की सूचना मिलने पर आदापुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृतका के पिता मदन शाह के बयान पर पति दीपक कुमार, सास, ससुर और अन्य ससुरालवालों के खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज किया गया है।

थानाध्यक्ष ने बताया कि, आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। फिलहाल सभी नामजद आरोपी फरार बताए जा रहे हैं। इलाके में आक्रोश, परिजनों ने की कड़ी कार्रवाई की मांग मीरा की मौत से पूरे गांव और इलाके में शोक और गुस्से का माहौल है। परिजनों ने सरकार और प्रशासन से दोषियों की जल्द गिरफ्तारी और इस मामले की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में कराए जाने की मांग की है।

ये भी पढ़ें- Bihar News: 8 साल से प्रताड़ित करता है मेरा पति, रोज शराब के नशे में करता है मारपीट, कई लड़कियों से है अवैध सम्बन्ध