प्रमोद कुमार, कैमूर। कैमूर से एक दुखद खबर सामने आई है, जहां जहरीले सांप के काटने से एक नवविवाहिता की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार महिला जमीन पर सो रही थी, इसी दौरान सर्प ने उसे डंस लिया। सांप के काटने के बाद परिजन महिला को अस्पताल लाने की बजाय झाड़-फूंक के चक्कर में पड़ गए, जिसके चलते महिला की मौत हो गई।

सोते वक्त गर्दन पर काटा सांप

पूरा मामला रामगढ़ थाना क्षेत्र के देवहलिया छतरपुरा गांव का है। मृतका की पहचान उक्त गांव निवासी जीउत कुमार की 19 वर्षीय पत्नी संतरा देवी के रूप में हुई है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।

वहीं सदर अस्पताल पहुंचे मृतक के पति एवं रामगढ़ पूर्व प्रत्याशी बसपा सतीश यादव उर्फ पिंटू यादव ने बताया कि, महिला की शादी 20 दिन पहले ही हुई थी। महिला झोपड़ी के मकान में सो रही थी, उसी दौरान साम 4 बजे के करीब जहरीले सांप ने उसकी गर्दन पर काट लिया। सांप के काटने के बाद वह चिल्लाने लगी, जिसकी आवाज सुनकर पति और अन्य लोग पहुंचे।

परिजनों में मची चीख पुकार

सांप के काटने के बाद परिजन महिला को अस्पताल लाने की बजाय झाड़ फूंक के लिए लेकर चले गए, जिसके बाद भी महिला की स्थिति में सुधार नहीं हुआ तो वह इलाज के लिए रामगढ़ रेफरल अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई। महिला की मौत के बाद परिजनों में चीख पुकार मच गई। वहीं पुलिस को सूचना देते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल लाया गया, उन्होंने जिला प्रशासन और सरकार से मुआवजा देने की मांग की है।

सांप काटने पर अस्पताल आने की अपील

वहीं भभुआ सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ विनोद कुमार सिंह ने बताया कि इस समय बरसात का मौसम चल रहा है। ऐसे में नीचे की जमीन में रहने वाले जीवों के बिल में पानी चला जाता है, जिसके बाद वह भागकर झोपडी मिटी के घर सहित कही भी छिप जाते हैं, जहां इंसान के संपर्क में आते ही काट लेते हैं, उनके काटने के बाद सही समय पर उपचार नहीं मिलने पर व्यक्ति की मौत हो जाती है।

मैं लोगों को बताना चाहता हूं कि जिला के सभी सरकारी स्वास्थ केंदों पर सांप काटने की दवा उपलब्ध है, इसलिए अगर किसी को सांप काट लें तो आप तुरंत उसे अपने आसपास के स्वास्थ सेवा केंद्र पर ले जाएं ताकि सही समय पर इलाज होने से उनकी जान बचाई जा सके, अंधविश्वास के चक्कर में नहीं पड़े क्योंकि जिंदगी बहुत अनमोल है।

ये भी पढ़ें- प्रेम-प्रसंग में आत्महत्या की आशंका: पहले युवक ने दी थी जान, अब प्रेमिका ने लगाई फांसी