दरभंगा। जिले के अलीनगर थाना क्षेत्र में बुधवार को एक नवविवाहिता महिला की लाश संदिग्ध हालत में मिली। महिला का शव उसके घर से लगभग 20 मीटर दूर एक गली में लावारिस हालत में पाया गया। पुलिस के मौके पर पहुंचने के बाद मृतका की पहचान खुशबू देवी (22 वर्ष) के रूप में हुई, जो टीकापट्टी गांव निवासी निरंजन लाल देव की पत्नी थी। अलीनगर थाना के SHO विनय मिश्रा ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। जब टीम ने मृतका के ससुराल पहुंचकर पूछताछ करनी चाही तो ससुराल के सभी लोग घर से फरार थे। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से मृतका के मायकेवालों को सूचना दी और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया
नाना ने लगाया गंभीर आरोप
डीएमसीएच पहुंचे मृतका के नाना कमलेश लाल देव (निवासी: सोनकी थाना क्षेत्र, मेकना गांव) ने पुलिस को आवेदन देकर कहा कि उनकी नतिनी खुशबू की हत्या उसके पति निरंजन लाल देव और परिवार के लोगों ने मिलकर की है। आवेदन में उन्होंने पति निरंजन, ससुर गणेश लाल देव, सास मीना देवी, देवर रवि लाल देव, ननदोई ललन लाल देव और ननद संगीता देवी को आरोपी बनाया है।
10 लाख की मांग करता था परिवार
खुशबू की मां सुमंती देवी ने बताया कि करीब ढाई साल पहले बेटी की शादी की गई थी। शादी में हमने बाइक, गहने और नकद मिलाकर करीब 9 लाख रुपए दिए थे। लेकिन शादी के एक साल बाद ही दामाद और उसके परिवार वाले 10 लाख रुपए अतिरिक्त दहेज की मांग करने लगे। उन्होंने कहा कि पैसे न देने पर खुशबू को मारपीट और प्रताड़ना का सामना करना पड़ता था। सुमंती देवी के अनुसार 10 दिन पहले भी बेटी को बुरी तरह पीटा गया था। जब वे ससुराल पहुंचे तो आरोपियों ने उनसे बदसलूकी की।
फोन पर भी बात नहीं करने देते थे
मृतका की मां ने रोते हुए बताया शादी के बाद से ही ससुराल वाले बेटी को फोन पर बात नहीं करने देते थे ढाई साल में एक बार भी उसे मायके नहीं भेजा। जब भी मिलने जाते दरवाजे से लौटा देते थे। सुमंती देवी ने आरोप लगाया कि उनकी बेटी की हत्या पति निरंजन, ननद संजीता और अन्य ससुराल वालों ने मिलकर की है।
साड़ी के पल्लू से गला दबाकर हत्या की गई
खुशबू की नानी हिना देवी ने कहा कि उनकी नतिनी की हत्या साड़ी के पल्लू से गला दबाकर की गई है। हत्या के बाद शव के पास जहर की शीशी रखी गई, ताकि लगे कि उसने आत्महत्या की है उन्होंने बताया कि सुबह करीब 5 बजे एक रिश्तेदार के फोन से उन्हें घटना की जानकारी मिली।
पुलिस ने शुरू की जांच
अलीनगर थाना प्रभारी विनय मिश्रा ने बताया कि लाश मिलने के बाद हम पहले आरोपी के घर गए लेकिन वे सभी फरार थे पुलिस टीम लगातार छापेमारी कर रही है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों की पुष्टि की जाएगी। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच हत्या और दहेज प्रताड़ना दोनों एंगल से की जा रही है।