रायगढ़। शहर में नए-नए खुले होटल के संचालक ने कारोबार को बढ़ाने के लिए दलाल दंपती के सहारे बाहर से लड़कियों को बुलाकर देह व्यापार का धंधा कराने लग गया. जानकारी मिलने पर पुलिस ने कार्रवाई कर होटल संचालक के साथ दलाल दंपती, दो युवती और एक ग्राहक को गिरफ्तार किया है.

पुलिस को सूचना मिली कि मेडिकल कॉलेज के पास रहने वाले दंपती कोलकाता, नागपुर व अन्य महानगरों से लड़कियां लाकर बेलादुला में नए खुले JCD OYO होटल में देह व्यापार का धंधा कराया जा रहा है. चक्रधरनगर थाना प्रभारी निरीक्षक विवेक पाटले ने इस बात की पड़ताल करने के बाद पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह को जानकारी दी. पुलिस अधीक्षक के दिशा निर्देशन पर डीएसपी ट्रैफिक पुष्पेंद्र बघेल के हमराह टीआई विवेक पाटले, एएसआई शशि देव भोई, प्रधान आरक्षक लोमश राजपूत, आरक्षक जगमोहन ओग्रे, रितेश दीवान, अखिलेश कुशवाहा, महिला आरक्षक मेनका चौहान, कस्तूरी राठिया की संयुक्त टीम बनाई गई.

टीम ने अपना एक पाइंटर को होटल में ग्राहक बनाकर भेजा. पाइंटर की सूचना पर दबिश देने पर होटल के काउंटर के पास दलाल नितिन पांडे व उसकी पत्नी ईशा दास और होटल संचालक विजय सतपथी भागने का प्रयास किए, जिन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ की गई. उन्होंने बाहर से लड़कियां लाकर कमरा उपलब्ध कराने की जानकारी दी. होटल के कमरा नंबर 105, 103 में चेक करने पर देह व्यापार के लिये बाहर से लाई गई युवती और ग्राहक और दूसरे कमरे में बाहर से बुलाई गई युवती व पुलिस का पाइंटर मिला.

पुलिस ने कमरे से आपत्तिजनक सामान, पाइंटर द्वारा युवती को दिए गए 2000 रुपए के अलावा होटल में लड़कियों को लाए जाने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले दलाल नितिन पांडे की कार CG 13 C 2135 को भी जब्त किया है. आरोपियों के विरुद्ध थाना चक्रधरनगर में 44/2020 धारा अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम 1965 की धारा 3, 4, 5 के तहत कार्रवाई कर रिमांड पर भेजा गया है.