जयपुर। एक बेहद ही सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिसे लेकर वर-वधू पक्ष के लोग हैरान हैं. शादी के बाद दुल्हन ने दूल्हे को सुहागरात में धमकाया. नई दुल्हन ने कहा कि अगर उसने मेरे शरीर को छुआ तो अच्छा नहीं होगा. तुम्हारी हत्या कर दी जाएगी. ये है मुरलीपुरा इलाके के रहने वाले दूल्हे विजय कुमार की पीड़ा, जिसकी शादी 7 दिसंबर को मीना (बदला हुआ नाम) से हुई थी.
शादी के दौरान दूल्हे को दुल्हन की मंशा की भनक तक नहीं लगी. दोनों ने हंसी-खुशी के साथ सात फेरे लिए. फोटो सेशन करवाया. शादी के बाद दूल्हा विजय कुमार दुल्हन को लेकर अपने घर आ गया. घर आने के बाद दुल्हन ने अपनी ससुराल में सभी रस्में पूरी कीं.
सुहागरात में सामने आया दुल्हन का असली रूप. जैसे ही विजय कुमार दुल्हन के पास पहुंचे मीना ने अपना रौद्र रूप दिखाया. दुल्हन मीना ने धमकी भरे अंदाज में कहा कि मैं किसी और की अमानत हूं. मुझे मत छूना, नहीं तो पछताना पड़ेगा.
शादी के 3 दिन बाद दूल्हा थाने पहुंचा
पुलिस ने बताया कि मुरलीपुरा निवासी विजय कुमार की सात दिसंबर को ही मीना से शादी हुई थी. विजय हनीमून पर जाने की तैयारी कर रहा था. 10 दिसंबर को हनीमून से ठीक पहले मीना ने पति विजय के सामने एक बड़ा खुलासा किया.
उसने अपने पति से साफ कह दिया कि वह किसी और की अमानत है. वह गगन नाम के युवक से प्रेम करती है और सात साल से प्रेम संबंध में है. इतना ही नहीं वह लिव-इन में भी रह चुकी हैं. दुल्हन मीना यह शादी नहीं करना चाहती थी, लेकिन घरवालों के दबाव में उसने रिश्ता कबूल कर लिया. वह अब भी गगन से प्यार करती है. उसी के साथ रहना चाहती है.
दूल्हे ने पूरी रात सोफे पर बैठकर गुजारी
विजय ने अपनी शिकायत में बताया कि गगन का फोन तब आया, जब वह दुल्हन के कमरे में था. उसने धमकी भी दी कि वह मीना को हाथ नहीं लगाएगा, नहीं तो अंजाम बुरा होगा. इस पूरी घटना के बाद विजय के होश उड़ गए.
उसने दुल्हन से दूरी बनाना ही सही समझा और सारी रात सोफे पर बैठ कर काटी. अगले दिन सुबह उसने आपबीती परिजनों को बताई. 11 दिसंबर को थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई.
- राजस्थान में 31 एम-सेण्ड इकाइयों की स्थापना के लिए ई-नीलामी प्रक्रिया शुरु
- Sarkari Naukri 2025: MP में पर्यवेक्षक के पदों पर निकली भर्ती, 12वीं पास भी कर सकते हैं अप्लाई, जानिए क्या है आखिरी तारीख
- Rajasthan News: सीएम भजनलाल शर्मा ने राहुल गांधी पर तंज, आलू से सोना का किया जिक्र, पेपर लीक पर पिछली सरकार को घेरा…
- Oral Care Tips: बदबूदार सांसों से परेशान हैं? तो ट्राई करें ये घरेलू नुस्खे…
- छत्तीसगढ़ को केंद्र से मिलेगा 1874 करोड़ रुपये का अतिरिक्त आबंटन, पूंजीगत व्यय के सदुपयोग में प्रदेश ने देश में बनाई अलग पहचान
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें,
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें,
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक