अजयारविंद नामदेव, शहडोल। ठंड में यदि आप भी इलेक्ट्रिक वाटर हीटर का इस्तेमाल करते हैं तो सावधान हो जाइये। जरा सी लापरवाही जानलेवा साबित हो सकती है। शहडोल जिले के कोयलकांचल नगरी धनपुरी में ऐसा ही एक मामला सामने आया। जहां मायके घर आई महिला की इलेक्ट्रिक रॉड से पानी गर्म करने के दौरान करंट लगने से मौत हो गई। घटना के बाद घर में मातम पसरा हुआ है।

जानकारी अनुसार धनपुरी थाना क्षेत्र के इमाम बाड़ा के पास रहने वाली देवी सिंह की इकलौती पुत्री अंकिता सिंह का विवाह राजस्थान के राजकोट में हुआ था। वह ससुराल से मायके पेपर देने के लिए एक माह पहले आई थी। महिला सोमवार की शाम बाथरूम में इलेक्ट्रिक वाटर हीटर से पानी गर्म कर रही थी। इसी दौरान उसे करंट का झटका लगा और वह वहीं फर्श पर गिर गई। करंट की चपेट में आने नवविवाहिता की मौत हो गई।

युवा कांग्रेस नेता पर अननेचुरल सेक्स का सनसनीखेज आरोप: महिला की शिकायत पर मामला दर्ज

बाल्टी में पड़ा था इलेक्ट्रिक रॉड

घर वाले मौके पर पहुंचे तो देखा कि अंकिता फर्श पर पड़ी हुई थी। इलेक्ट्रिक रॉड बाल्टी में पड़ा था। जिससे उन्होंने इस बात अंदाजा लगाया कि उनकी बेटी करंट के चपेट में आ गई है। परिजन अंकिता को उठाकर अस्पताल ले गए। जहां डाक्टरों ने नवविवाहिता को मृत घोषित कर दिया।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H