मुजफ्फरपुर। जिले से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक नई-नवेली दुल्हन पर एसिड अटैक किए जाने का गंभीर आरोप लगा है। पीड़िता को गंभीर अवस्था में एसकेएमसीएच (श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल) के बर्न वार्ड में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज जारी है।
हालत नाजुक, गर्दन के नीचे झुलसी
चिकित्सकों के अनुसार महिला की हालत गंभीर बनी हुई है। उसके गर्दन के नीचे का बड़ा हिस्सा बुरी तरह झुलस गया है। पीड़िता की ससुराल मिठनपुरा थाना क्षेत्र में जबकि मायका गायघाट थाना क्षेत्र में बताया गया है।
दहेज के लिए बनाया जा रहा था दबाव
पीड़िता के पिता ने आरोप लगाया कि मई महीने में उन्होंने बेटी की शादी की थी और अपनी हैसियत के अनुसार उपहार भी दिया था। शादी के कुछ ही दिनों बाद पति और ननद द्वारा मायके से सोने के आभूषण और अन्य सामान लाने का दबाव बनाया जाने लगा।
शादी समारोह में जाने पर हुआ विवाद
पीड़िता के भतीजे की शादी में शामिल होने के लिए जब वह तैयार हुई तो ननद ने उसे जाने से रोका। विरोध करने पर ननद ने भाई के साथ मिलकर उस पर एसिड फेंक दिया जिससे वह बुरी तरह झुलस गई।
गुमराह करने की कोशिश
घटना के बाद ससुराल पक्ष ने मायके वालों को बताया कि महिला बीमार है और अस्पताल में भर्ती है। अस्पताल पहुंचने पर पिता को सच्चाई का पता चला। पति ने दावा किया कि बैटरी का पानी गिरने से वह झुलसी है लेकिन कमरे में एसिड जैसी तेज दुर्गंध थी।
पुलिस पर लापरवाही का आरोप
पीड़िता के स्वजन ने आरोप लगाया कि घटना के बाद पुलिस बयान दर्ज करने में टालमटोल करती रही। उन्हें पहले इलाज कराने की बात कहकर लौटा दिया गया। परिजनों ने पुलिस पर ससुराल पक्ष से मिलीभगत का भी संदेह जताया है। मामले ने इलाके में सनसनी फैला दी है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें



