मुंगेर। तारापुर थाना क्षेत्र से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां शादी के महज दस दिन बाद एक नवविवाहित महिला अपने कथित प्रेमी के साथ ससुराल से फरार हो गई। आरोप है कि जाते समय वह घर से जेवरात और नकदी भी अपने साथ ले गई।
मां ने पड़ोसी युवक पर लगाया आरोप
इस मामले में युवती की मां सोनी देवी ने थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। आवेदन में उन्होंने आरोप लगाया कि उनकी बेटी स्नेहा को धनबाद निवासी युवक कुंदन यादव बहला-फुसलाकर भगा ले गया।
1 दिसंबर को हुई थी शादी
सोनी देवी के अनुसार उनकी पुत्री स्नेहा की शादी एक दिसंबर को मानिकपुर में हुई थी। दो दिसंबर को वह विदा होकर ससुराल साढ़ी गांव पहुंची थी। सब कुछ सामान्य चल रहा था, लेकिन 10 दिसंबर की शाम करीब 6:40 बजे स्नेहा अचानक ससुराल से लापता हो गई।
ससुराल से मिली सूचना
स्नेहा के गायब होने की जानकारी उसके पति जितेंद्र झा की मां अंजना देवी ने फोन पर मायके पक्ष को दी। इसके बाद परिजन ससुराल पहुंचे लेकिन स्नेहा का कोई सुराग नहीं मिल सका।
कुंदन से पुराने परिचय की बात
मां ने बताया कि उनका परिवार धनबाद में रहता है और कुंदन यादव पड़ोसी होने के कारण घर आता-जाता था। कब दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ी इसकी जानकारी उन्हें नहीं थी। उन्होंने यह भी कहा कि स्नेहा की शादी कुंदन की सहमति से ही करवाई गई थी।
ससुराल पक्ष ने जताई अनभिज्ञता
इधर ससुराल पक्ष की अंजना देवी ने कहा कि उन्हें स्नेहा के किसी प्रेम प्रसंग की कोई जानकारी नहीं थी। उसका व्यवहार भी कभी संदिग्ध नहीं लगा। उन्होंने यह भी दावा किया कि स्नेहा घर से सभी गहने लेकर गई है।
पुलिस कर रही जांच
फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है। फरार युवती और कथित प्रेमी की तलाश की जा रही है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें



