जयपुर। प्रदेश की राजधानी जयपुर में चौकाने वाला मामला सामने आया है। लव मैरिज के 10 दिन के बाद ही नवदंपति का अपहरण फिल्मी स्टाइल में कर लिया गया। जानकारी के अनुसार 10-12 अपहरणकर्ता दो कार में सवार होकर पहुंचे थे।
यह घटना जयपुर के हरमाड़ा थाना क्षेत्र की है। रविवार दोपहर 2:18 बजे घटी इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। मिली जानकारी के अनुसार लड़की के परिजन इस शादी से नाराज थे। इस घटना का वीडियो सामने आने के बाद युवक के पिता रामलाल ने पुलिस थाने में रिपोर्ट कराई है।
सीआई रविन्द्र प्रताप सिंह ने इस मामले में जानकारी देते हुए बताया कि जमवारामगढ़ के गोपालगढ़ निवासी रामलाल ने हरमाड़ा थाने में शिकायत दर्ज कराई है। रामलाल ने शिकायत में बताया है कि उनका बेटा पृथ्वीराज (22) और बहू पूजा (21) का अपहरण हुआ है।
लड़के के पिता ने आरोप लगाया है कि उनकी बहू पूजा योगी के भाई मनीष योगी, कजोड़ योगी और रिश्तेदार दो गाड़ियों में घर पहुंचे थे। उनके बेटे और बहू के साथ मारपीट करते हुए दोनों को जबरन गाड़ी में डालकर साथ ले गए। घटना के दौरान दोनों के अलावा मौके पर कोई नहीं था। बाकी परिवार जमवारामगढ़ में रहता था।
रामलाल ने पुलिस को जानकारी में बताया कि पृथ्वीराज (22) और डोडाका डूंगर की रहने वाली पूजा योगी (21) ने 10 मार्च को लव मैरिज की थी। पूजा ने पृथ्वीराज से शादी करने की जिद की थी, लेकिन उसके परिजनों से साफ इंकार कर दिया था। जिसके बाद दोनों ने कोर्ट मैरिज कर लिया। बाद में जयपुर के हरमाड़ा इलाके में किरए के घर में रहने लगे। मगर 19 मार्च को लड़की के परिवार वालों ने उन्हें घर से अगवा कर लिया।
लड़के के पिता रामलाल ने पुलिस को दी गई जानकारी में बताया कि उनका बेटा फाइनेंस कंपनी में काम करता हैं। बेटे की शादी को लेकर उनके घर-परिवार में कोई नाराजगी नहीं है। मगर लड़की के परिजन नाराज चल रहे थे। जिसके कारण ही उनका अपहरण किया गया है। बता दें कि इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी बरामद कर लिया गया है। जिसके आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- World Record: बेस्ट मिल्क दान कर बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, भारत में इसके नियम क्या?
- चिल्ड्रंस डे पर नन्हे ट्रैफिक सोल्जर आदित्य तिवारी का सम्मान, कविताओं के जरिए दिया यातायात जागरूकता का संदेश
- दरभंगा में सनकी बदमाश ने कामेश्वर धार्मिक न्यास ट्रस्ट पर की अंधाधुंध फायरिंग, स्थानीय लोगों ने आरोपी को पकड़कर की जमकर पिटाई
- नशे का जहरीला खेपः 3 ड्रग तस्करों से 1.2 किलो स्मैक पुलिस ने किया जब्त, कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश…
- CM साय ने छत्तीसगढ़ की नई औद्योगिकी नीति 2024-30 की लांच: कहा- ‘राज्य की नई औद्योगिक नीति को हमने रोजगार परक बनाया है’, जानें इससे जुड़ी खास बातें