दुर्ग. जिले के विकासखंड पाटन के ग्राम पंचायत करसा में हरेली तिहार (Hareli Tihar 2022) के अवसर पर 28 जुलाई को कृषि सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा. NEWS 24 मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ और lalluram.com की ओर से आयोजित (Hareli Tihar 2022) इस सम्मेलन के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल होंगे. बुधवार को सीएम भूपेश बघेल से NEWS 24 मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ और lalluram.com की टीम ने मुलाकात की. इस दौरान सीएम बघेल ने इस आयोजन के लिए टीम को शुभकामनाएं दी.

कृषि सम्मेलन की अध्यक्षता कृषि मंत्री रविंद्र चौबे करेंगे. कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रभारी मंत्री मोहम्मद अकबर भी मौजूद रहेंगे. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल हरेली त्योहार के मौके पर हल और बैल की पूजा अर्चना करेंगे. साथ ही पारंपरिक खेलों का आनंद भी लेंगे. इस मौके पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाएगा.

कार्यक्रम में राज्य सरकार के गोमूत्र खरीदने योजना का भी शुभारंभ किया जाएगा. इस मौके पर दुर्ग जिले के उत्कृष्ट खेती करने वाले 15 किसानों को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा सम्मानित किया जाएगा. कार्यक्रम को लेकर करसा और आसपास के गांव में जबरदस्त उत्साह है.

तीन वर्गों में होगी गेड़ी दौड़ प्रतियोगिता
न्यूज 24 मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ और लल्लूराम डॉट कॉम की ओर से गेड़ी दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन भी तीन अलग-अलग वर्गों के लिए किया जा रहा है. पहले वर्ग में आठवीं कक्षा से नीचे पढ़ने वाले स्कूली बच्चे शामिल होंगे. दूसरे वर्ग में कक्षा 9वीं से लेकर 12वीं तक पढ़ने वाले बच्चे शामिल होंगे. वहीं तीसरे वर्ग में स्कूली बच्चों के अलावा आम लोग शामिल हो सकेंगे.


ये होगी पुरस्कार की राशि
प्रत्येक वर्ग के तीन विजेताओं को न्यूज 24 मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ और लल्लूराम डॉट कॉम द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा. पुरस्कार वितरण के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल होंगे. प्रतियोगिता के तहत पहला इनाम 11000 रुपये, दूसरा इनाम 5100 रुपये, तीसरा इनाम 2100 रुपये की राशि प्रदान की जाएगी.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक