रायपुर। NEWS 24 MP-CG और लल्लूराम डॉट कॉम के चेयरमैन नमित जैन और डॉयरेक्टर अमित जैन ने सपरिवार मतदान कर लोकतंत्र के महापर्व में भागीदार बने. चेयनमैन नमित जैन और डॉयरेक्टर अमित जैन ने राजातालाब स्थित नूरानी चौक मतदान केंद्र में मतदान किया. इसे भी पढ़ें : लोकसभा चुनाव 2024 : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के साथ मंत्रिमंडलीय सहयोगियों ने डाली महायज्ञ में आहुति…
मतदान करने के पश्चात चेयरमैन नमित जैन ने कहा कि आज तीसरे चरण का मतदान है. बड़ी संख्या में लोग तेज धूप में अपने घरों से निकल के आ रहे हैं, और मतदान कर रहे हैं. हमने भी मतदान किया है और लोकतंत्र का सम्मान किया है. मैं सभी रायपुर जिले के रहवासियों से अपील करता हूं कि लोकतंत्र के इस त्योहार में शामिल हों, और अपना कीमती वक्त निकालकर मतदान करें.
इसे भी पढ़ें : लोकसभा चुनाव 2024 : हाईकोर्ट के न्यायाधीशों ने भी परिवार के साथ किया मतदान…
रायपुर में वोटिंग परसेंट को लेकर चेयरमैन नमित जैन ने कहा कि इस बार रायपुर में जिला प्रशासन और चुनाव आयोग ने तेज धूप को ध्यान में रखते हुए अच्छी व्यवस्था की है. सभी जगह पंडाल लगाए गए है. गर्मी को देखते हुए कूलर और पंखे की भी व्यवस्था की गई है. सभी मतदान स्थल में छांव, जूस, ठंडा पानी की व्यवस्था की गई है. लोग धूप को देखते हुए रुके नहीं, सभी मतदान करने अपने नजदीकी मतदान स्थल पहुंचे और मतदान करें.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक