हेमंत शर्मा, उज्जैन। न्यूज 24 एमपी-सीजी और लल्लूराम डॉट कॉम मध्य प्रदेश की उभरती संभावनाओं और विकास योजनाओं पर चर्चा के लिए महाकाल की नगरी उज्जैन में ‘युवा मध्य प्रदेश’ कार्यक्रम का आयोजन करने जा रहा है। इसका आयोजन 21 दिसंबर 2024 को शाम 4 बजे अवंतिका यूनिवर्सिटी में होगा। यह कार्यक्रम उज्जैन में बाबा महाकाल की अध्यक्षता में होने जा रहा है, जिसमें मुख्य अतिथि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शामिल होंगे।
दरअसल, एमपी की डॉ मोहन यादव की सरकार का एक साल का कार्यकाल पूरा हो चुका हैं। इसी कड़ी में न्यूज़ 24 मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ और लल्लूराम डॉट कॉम ‘युवा मध्य प्रदेश’ कार्यक्रम का आयोजन करने जा रहा है। जिसमें प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होंगे। इस कार्यक्रम में सीएम डॉ मोहन एमपी के फ्यूचर प्लान बताएंगे। साथ ही आगामी विकास की संभावनाओं पर खुलकर बातचीत करेंगे।
विभिन्न क्षेत्रों में सफलता हासिल करने वाली हस्तियों का होगा सम्मान
इस कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों में सफलता हासिल करने वाली हस्तियों का सम्मान किया जाएगा। यह आयोजन युवाओं को प्रेरित करने और राज्य के विकास के लिए नए आयाम स्थापित करने का उद्देश्य किया जा रहा है। कार्यक्रम में न्यूज़ 24 एमपी-सीजी (NEWS24 MP-CG) और लल्लूराम.कॉम (Lalluram.com) के चेयरमैन नमित जैन, संदीप अखिल, सलाहकार संपादक (लल्लूराम.कॉम, NEWS24 MP-CG) अभिलाष मिश्रा, चैनल हेड (NEWS24 MP-CG) सुधीर दंडोतिया, रेजीडेंट एडिटर (लल्लूराम.कॉम, न्यूज़ 24 एमपी-सीजी) मुख्य तौर पर उपस्थित रहेंगे और युवाओं को प्रेरित करने के लिए हर मुद्दे पर चर्चा करेंगे।
आपको बता दें कि एक साल पहले यानी 13 दिसंबर 2023 को डॉ मोहन यादव मुख्यमंत्री बने थे। डबल इंजन की सरकार में डॉ मोहन यादव ने महिलाओं, किसानों, गरीबों और युवाओं पर फोकस किया। इस दौरान कई सौगातें भी दी। खासकर युवाओं के लिए बहुत कुछ किया। इन्वेस्टर सम्मिट से लोकल के साथ साथ देश-विदेश के उद्योगपतियों को मौका दिया। प्रदेश में निवेश को बढ़ावा देने और आर्थिक गतिविधियों को सशक्त करने के लिए काम किया। निवेश से लाखों युवाओं को रोजगार देने का काम किया हैं।
MP में निवेश के कदम
मुख्यमंत्री बनने के बाद डॉ. मोहन यादव ने निवेश पर फोकस किया। 6 रीजनल इंडस्ट्रियल समिट में करीब 3 लाख करोड़ रूपए के निवेश प्रस्ताव आया।
- 01 मार्च – उज्जैन (1 लाख करोड़)
- 20 जुलाई – जबलपुर (13,000 करोड़)
- 28 अगस्त – ग्वालियर (8000 करोड़)
- 27 सितंबर – सागर (23000 करोड़)
- 23 अक्टूबर – रीवा (31000 करोड़)
- 07 दिसंबर – नर्मदापुरम ( 31800 करोड़)
स्वास्थ्य के क्षेत्र में बड़े कदम
- प्रदेश में 30 मेडिकल कॉलेज संचालित
- 08 मेडिकल कॉलेज निर्माणाधीन
- 14 मेडिकल कॉलेज टेण्डर स्तर पर हैं।
CM डॉ मोहन यादव के बड़े फैसले
- निवेश पर फोकस- 6 रीजनल इंडस्ट्रियल सम्मिट में करीब 3 लाख करोड़ के निवेश प्रस्ताव।
- स्वास्थ्य के क्षेत्र में बड़े कदम- एमपी में 30 मेडिकल कॉलेज, जल्द संख्या 50 होगी।
- संस्कृति और धर्म से जोड़ा- जन्माष्टमी, गीता जयंती , गोवर्धन पूजा जैसे त्यौहार सरकार ने धूमधाम से मनाए।
- पर्यावरण के लिए- तेज लाउड स्पीकर, खुले में मांस की बिक्री पर रोक।
- हरे भरे होंगे खेत खलिहान- बुंदेलखंड क्षेत्र की केन-बेतवा वृहद परियोजना और पार्वती- कालीसिंध-चंबल परियोजना मंजूर।
- महिला सशक्तिकरण- मध्य प्रदेश में सिविल सेवाओं में महिलाओं को 33 प्रतिशत की जगह 35 प्रतिशत पदों पर आरक्षण मिलेगा।
- युवाओं को रोजगार- प्रदेश में जल्द अलग-अलग विभागों में करीब एक लाख सरकारी पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाएगी, तैयारी पूरी हो चुकी है।
- दिग्गजों से तालमेल- सीएम बनने के बाद प्रहलाद पटेल, कैलाश विजयवर्गीय जैसे केंद्र की राजनीति करने वाले दिग्गज सरकार में मंत्री बने, मोहन यादव ने तालमेल बैठाया।
- सियासत में भी 100% रिजल्ट- 2023 में सरकार बनने के बाद सीएम मोहन के सामने सबसे बड़ी चुनौती 2024 का लोकसभा चुनाव था, सभी 29 सीट जीती।
- उपचुनाव में परचम लहराया- डॉ मोहन यादव के सीएम बनने के बाद 3 उपचुनाव हुए बुधनी और अमरवाड़ा बीजेपी तो विजयपुर कांग्रेस जीती।
- महाराष्ट्र-हरियाणा में भी जलवा- मोहन यादव ने जिन 5 विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव प्रचार किया, उनमें से चार सीटों पर बीजेपी ने जीत दर्ज की।
- अफसरशाही पर सख्ती- लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के खिला तत्काल एक्शन- गुना हादसे के बाद कलेक्टर, एसपी बदले, शाजापुर कलेक्टर को विवादित बयान के बाद हटाया।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक