रायपुर। NEWS 24 मध्यप्रदेश – छत्तीसगढ़ कम समय में सफलता के नए कीर्तिमानों को छू रहा है. निर्भिक और स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए अपनी पहचान रखने वाला आपका यह न्यूज चैनल Tata Sky के अलावा Airtel के डीटीएच प्लेटफार्म पर भी प्रसारित होने लगा है. TATA Sky के चैनल नंबर 1169 के अलावा आप Airtel डिजिटल टीवी पर चैनल नंबर 368 पर NEWS 24 मध्यप्रदेश – छत्तीसगढ़ को अबाध रूप से देख सकते हैं.

एडिटर इन चीफ अनुराधा प्रसाद के अनुभवी नेतृत्व और कुशल मार्गदर्शन में न्यूज़ 24 ने कभी अपनी उसूलों से समझौता नहीं किया. 15 साल से NEWS 24 भरोसे का दूसरा नाम बन गया है. NEWS 24 मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ इसका एक आयाम है. इस पर आप मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ से जुड़ी हर खबर को सबसे पहले देखेंगे. चैनल ने 22 अप्रैल 2021 को TATA Sky के चैनल नंबर 1169 से अपना सफर शुरू किया था. बढ़ती लोकप्रियता के साथ अब Airtel Digital TV के सबस्क्राइबर चैनल 368 पर भी उपलब्ध है.

फोर कॉर्नर्स मल्टीमीडिया के संस्थापक और मध्यप्रदेश/छत्तीसगढ़ चैनल के चेयरमैन नमित जैन ने कहा कि जनता का भरोसा चैनल और पत्रकारिता पर कायम रहे, हम इसी ध्ये के साथ काम करेंगे. अनुभव और जोश से लबरेज NEWS 24 की मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ की टीम ”आपकी बात, सच के साथ” करने को तैयार है. Tata Sky के चैनल नंबर 1169 के साथ अब Airtel डिजिटल टीवी पर चैनल नंबर 368 पर भी दर्शक मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताजातरीन खबर से रू-ब-रू हो सकते हैं.

बता दें कि सोशल मीडिया पर न्यूज 24 की धमक ऐसी है कि यूट्यूब पर हमारे 1 करोड़ से ज्यादा सब्सक्राइबर्स है. फेसबुक पर हमारे साथ डेढ़ करोड़ लोग जुड़े हैं, और 60 मिलियन पेजव्‍यू के साथ हमारी वेबटीम ने घर-घर तक पहुंच बनाई है. इसके अलावा NEWS 24 मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ फेसबुक, यूट्यूब और जियो टीवी पर भी उपलब्ध है.