रायपुर. NEWS 24 मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ के खास डिबेट शो ‘गदर’ के जरिए जनसरोकार से जु़ड़े विषयों को उठाया जा रहा है. इस कड़ी में ‘गदर’ का आयोजन आज शाम 4 बजे कटघोरा के सांस्कृतिक भवन में किया जाएगा. इस शो को टाटा प्ले पर चैनल नंबर 1169 और एयरटेल पर चैनल नंबर 368 पर लाइव देख सकते हैं. इस डिबेट शो ‘गदर’ में सलाहकार संपादक संदीप अखिल के साथ कटघोरा विधायक पुरुषोत्तम कंवर, पूर्व विधायक और भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष लखनलाल देवांगन, आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता विशाल केलकर चर्चा में शामिल होंगे. इस दौरान क्षेत्र की ज्वलंत समस्याओं और राजनीतिक विषयों पर बात होगी.
कटघोरा विधानसभा छत्तीसगढ़ की महत्वपूर्ण सीटों में शुमार है. ये सीट कांग्रेस का गढ़ है. कटघोरा सीट से कांग्रेसी नेता बोधराम कंवर 6 बार विधायक रहे हैं. वर्तमान विधायक पुरुषोत्तम कंवर बोधराम कंवर के पुत्र हैं. जो कि पहली बार विधायक बने हैं. 2018 के चुनावों ने उन्होंने साढ़े 11 हजार मतों से जीत हासिल की थी. उनके सामने भाजपा से लखनलाल देवांगन उम्मीदवार थे. लखनलाल पिछली सरकार में विधायक और संसदीय सचिव रह चुके हैं.
कटघोरा विधानसभा क्रमांक 22 सामान्य सीट की श्रेणी में है. यहां दीपका नगर पालिका में अध्यक्ष और cmo समस्याएं सुनने के लिए रोजाना जनता दरबार लगाते हैं. चेम्बर छोड़कर हॉल में बैठकर जनता की फरियाद सुनते हैं. कटघोरा विधानसभा में 2 लाख 5793 मतदाता हैं. इनमें महिला मतदाताओं की संख्या 1 लाख 11 हजार है. वहीं 1 लाख 4652 हजार पुरुष मतदाता हैं. यहां 253 पोलिंग बूथ हैं. ग्राम हरदीबाजार में ग्रामय भारतीय विद्यापीठ स्कूल के बाद अब छात्र-छात्राएं महाविद्यालय से शिक्षित हो रहें हैं.
क्षेत्र के मुद्दे
विफलताओं की बात करें तो कटघोरा को जिला बनाने की घोषणा में विधायक नाकामयाब रहे हैं. अतिरिक्त कलेक्टर और एएसपी की पदस्थापना करा चुके हैं. भू-विस्थापितों को समय पर न्याय नहीं मिल पा रहा है. नौकरी और मुआवजा के लिए प्रभावित परिवार भटकने को मजबूर हैं.
कटघोरा और दीपका नगर पालिका, छुरी नगर पंचायत, नगर निगम कोरबा के 8 वार्ड भी कटघोरा विधानसभा के अधीन हैं. विधानसभा में दो ब्लॉक कटघोरा और पाली हैं. कटघोरा ब्लॉक के अंतर्गत 52 और पाली में 33 ग्राम पंचायतों को मिलाकर 85 ग्राम पंचायत शामिल हैं. कटघोरा विधानसभा को कांग्रेस का अभेद किला माना जाता है. कटघोरा में कांग्रेसी विधायकों का दशकों से कब्जा है. कटघोरा विधानसभा में ओबीसी और सामान्य वोटर्स की बाहुल्यता है.