रायपुर. NEWS 24 मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ और lalluram.com के खास डिबेट शो ‘गदर’ के जरिए जनसरोकार से जु़ड़े विषयों को उठाया जा रहा है. इस कड़ी में ‘गदर’ का आयोजन आज शाम 4.00 बजे से पीजी कॉलेज ऑडिटोरियम, कवर्धा में किया गया है. इस शो को टाटा प्ले पर चैनल नंबर 1160 और एयरटेल पर चैनल नंबर 368 पर लाइव देख सकते हैं.
इस डिबेट शो ‘गदर’ में सलाहकार संपादक संदीप अखिल के साथ नगर पालिका कवर्धा के अध्यक्ष ऋषि शर्मा (कांग्रेस), पूर्व विधायक अशोक साहू (बीजेपी), जनपद पंचायत पडंरिया के सभापति अश्विनी यदु (अजीत जोगी युवा मोर्चा) चर्चा में शामिल होंगे. कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों के साथ क्षेत्र की ज्वलंत मुद्दों पर चर्चा की जाएगी.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें