आज हम आपको एक ऐसे साईं भक्त के बारे में बताने जा रहे है जिन्हें साईं बाबा के दर्शन किए थे और उन्हें बाबा ने प्रसाद भी दिया था.

इस भक्त का नाम है पार्वता बाई. हालांकि वे अब इस दुनिया में नहीं है. ये बात 100 से भी अधिक पुरानी है. हिंदू पंचांग के अनुसार माना जाता है कि 22 अक्टूबर को शिरडी के साईं बाबा का निर्वाण दिवस था.

1918 में दशहरा के ही दिन उन्होंने आखिरी सांस ली थी. बाबा ने अपने भक्तों से कहा था कि यह दिन दुनिया से विदा होने के लिए सबसे अच्छा है. इसका संकेत भी उन्होंने कुछ साल पहले ही दे दिया था. बाबा का जन्म कब हुआ किसी को नहीं पता, इस बारे में बाबा ने भी किसी को कुछ नहीं बताया. लेकिन न जानें शिरडी में ऐसा क्या है कि लोग यहां खिंचे चले आते हैं.

पार्वता बाई को साईं बाबा ने प्रसाद दिया था ये दावा वे स्वयः करती है और ये बात उनके मुख से इस वीडियो में सुनी भी जा सकती है.