स्पोर्ट्स डेस्क- आईपीएल से पहले भारतीय टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ एक छोटी वनडे सीरीज खेलेगी जिसमें तीन मुकाबले खेले जाएंगे, जिसके लिए टीम इंडिया का ऐलान रविवार को ही किया गया है.

वनडे सीरीज को लेकर तो लोगों में उत्सुकता है ही साथ ही दौरा करने वाली टीम भी कोरोना वायरस के चलते काफी सतर्कता बरतने के मूड में हैं.

मौजूदा दौर में कोरोना वायरस हर जगह अपनी जाल फैलाता जा रहा है जिसे लेकर साफ कहा जा रहा है कि सावधानी ही इससे बचाव है.

और इसे लेकर भारत में भी काफी प्रचार प्रसार किया जा रहा है, यहां तक की हर मोबाइल धारक के डायलर टोन में इन दिनों कोरोना वायरस से किस तरह से बचाव करें  इसे लेकर सुझाव दिए जा रहे हैं.

भारत में कोरोना वायरस पहुंच चुका है ये हर किसी को पता है, और इसे लेकर भारत में काफी एहतियात भी बरती भी जा रही है.

साउथ अफ्रीका भारत दौरे में वनडे सीरीज के लिए आ चुकी है, आज ही सुबह साउथ अफ्रीकी टीम भारत दौरे पर पहुंची है और कोरोना वायरस को लेकर वो भी बहुत सावधान है.

साउथ अफ्रीका के कोच मार्क बाउचर ने साफ कहा है कि कोरोना वायरस के डर से भारत दौरे पर उनकी टीम के खिलाड़ी हाथ मिलाने के नियम से बचने की कोशिश करेंगे.

साउथ अफ्रीका के कोच मार्क बाउचर ने साफ कहा है कि उनकी टीम कड़ाई से स्वास्थ्य संबंधी प्रोटोकॉल का पालन करेगी, जहां तक हाथ मिलाने का सवाल है तो जो चिंता है उसे देखते हुए मुझे लगता है कि खिलाड़ियों को उससे बचाने के लिए जो जरूरत होगी वो करेंगे। बाउचर ने कहा है कि हमारे साथ सुरक्षा अधिकारी हैं और अगर स्वास्थ्य से जुड़ी चिंता हुई तो हम उन्हें सूचित करेंगे और जो दिशा निर्देश मिलेंगे उसका पालन करेंगे अगर उन्हें लगा कि ऐसा करना खतरनाक है तो हम हाथ मिलाने से बचेंगे.

गौरतलब है कि भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 3 मैच की वनडे सीरीज 12, 15 और 18 मार्च को खेला जाएगा.