स्पोर्ट्स डेस्क- वनडे वर्ल्ड कप के बाद से ही एम एस धोनी टीम इंडिया से बाहर हैं और हर कोई बस माही के वापसी का इंतजार कर रहा है, और ये जानना चाहता है कि एम एस धोनी की टीम इंडिया में कब वापसी होगी.
एम एस धोनी इन दिनों लंबे समय बाद मैदान में वापस लौटे हैं और आईपीएल की तैयारी के लिए नेट्स पर पसीना बहा रहे हैं, और हर कोई बस उनके खेलने का इंतजार कर रहा है.
इस बीच टीम इंडिया के चीफ सेलेक्टर समेत दो नए सेलेक्टर भारतीय टीम के चयन समिति में शामिल हुए हैं, ऐसे में हर कोई एम एस धोनी को लेकर उनका रुख भी जानना चाहता है लेकिन जो खबरें सूत्रों के हवाले से निकलकर आ रही हैं उनकी मानें तो भारतीय टीम में वापसी के लिए नए सेलेक्टर्स का रूख भी बिल्कुल वैसा ही है.
बोर्ड के एक सूत्र ने कहा है कि बैठक में बस मुद्दे पर बात की गई है, अभी साउथ अफ्रीका के खिलाफ माही चयन की दौड़ में नहीं थे इसलिए उन पर किसी भी तरह की चर्चा नहीं हुई.
लेकिन अगर उन्हें टीम में वापसी करना है तो आईपीएल में उन्हें बेहतर खेल दिखाना ही होगा, ये बात उन पर ही लागू नहीं होती है बल्कि सभी सीनियर जूनियर खिलाड़ियों पर ये बात लागू होती है कि अच्छा प्रदर्शन करने पर ही उनके नाम पर विचार किया जाएगा, टी-20 वर्ल्ड कप से पहले कुछ चौकाने वाले फैसले हो सकते हैं, टी-20 वर्ल्ड कप मौजूदा साल अक्टूबर-नवंबर में ऑस्ट्रेलिया में खेला जाएगा.
गौरतलब है कि इससे पहले टीम इंडिया के हेड कोच रवि शास्त्री ने भी संकेत दिए थे कि आईपीएल में एम एस का अच्छा प्रदर्शऩ उन्हें टीम में फिर से जगह दिला सकता है.
अब देखना ये है कि माही आईपीएल में किस तरह का प्रदर्शन करते हैं और उन्हें उनके इस प्रदर्शऩ के आधार पर टी-20 वर्ल्ड कप से पहले टीम में जगह मिल पाती है या नहीं.