कोलकाता. पश्चिम बंगाल में शनिवार को 5वें चरण के लिए मतदान हुआ, लेकिन इससे एक दिन पहले सीएम ममता एक ऑडियो टेप लीक हो गया.

इस ऑडियो टेप लीक होने के बाद सियासी बवाल कोलकाता में मचा हुई है. इसमें सीएम ममता बनर्जी कूचबिहार हिंसा में मारे गए लोगों के बारे में बात कर रही हैं.

जय श्री राम, यहां जरूर क्लिक करें

ममचा इस ऑडियो के सामने आने के बाद इस मामले में बीजेपी की शिकायत लेकर चुनाव आयोग के पास पहुंची.

साथ ही ममता बनर्जी की पार्टी को कूचबिहार हिंसा के लिए जिम्मेदार ठहराते हुए कार्रवाई की मांग की. अब इस मामले में सीएम ममता ने पलटवार किया है. साथ ही बीजेपी और केंद्र सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं.

ममता बनर्जी ने शनिवार को कहा कि उनके फोन को टैप किया जा रहा है. जिस वजह से वो इस मामले में सीआईडी जांच के आदेश देंगी. उन्होंने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि वे (बीजेपी नेता) हमारी रोजमर्रा की बातचीत पर भी चुटकी ले रहे हैं.

BJP का आरोप है कि इस ऑडियो में ममता चौथे फेज के दौरान सीतलकुची में वोटिंग के दौरान हुई फायरिंग में मारे गए 4 लोगों के शवों के साथ रैली निकालने के लिए कह रही हैं.

ऑडियो में वे सीतलकुची से पार्टी के उम्मीदवार से बात कर रही हैं. वहीं, तृणमूल कांग्रेस ने इस ऑडियो क्लिप को फर्जी बताया है. सीतलकुची में 10 अप्रैल को मतदान के दौरान CISF की फायरिंग में 4 लोगों की मौत हो गई थी. इस मामले की जांच जारी है. न्यूज एजेंसी के मुताबिक, BJP ने जो ऑडियो टेप जारी किया है, उसमें कथित तौर पर ममता बनर्जी और सीतलकुची के TMC उम्मीदवार पार्थ प्रतिम रे की आवाज है. TMC ने इस ऑडियो क्लिप को फर्जी बताते हुए कहा कि इस तरह की कोई बातचीत कभी नहीं हुई. BJP की IT सेल के चीफ अमित मालवीय ने क्लिप जारी करते हुए आरोप लगाया कि ममता दंगा भड़काने की साजिश रच रहीं थीं.

इस क्लिप में कथित तौर पर ममता प्रतिम से कहती हैं- घबराने की जरूरत नहीं है. तुम इन शवों के साथ अगले दिन रैली निकालने की तैयारी करो.

ये है वो वायरल ऑडियो