देश के वरिष्ठ पत्रकार पुण्य प्रसून वाजपेयी ने ‘खुद को सफल बताने में लगा एक प्रधानमंत्री’ एक विस्तृत रिपोर्ट बनाई है. ये रिपोर्ट उन्होंने अपने यू-ट्यूब चैनल पर पोस्ट किया है.

पुण्य प्रसून वाजपेयी की इस विस्तृत रिपोर्ट को अब तक करीब 2 लाख लोग देख चुके है. इस रिपोर्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वाराणसी के दौरे पर भी विस्तृत जानकारी दी है.

देंखे पुण्य प्रसून वाजपेयी की ये पूरी रिपोर्ट

वीडियो में प्रसून बाजपेयी कहते दिखाई दे रहे हैं- ‘इस देश में कौन सा प्रधानमंत्री सफल रहा या असफल रह गया? कहते हैं कि किसी भी प्रधानमंत्री के काल को परखना हो तो उस दौर में लिए गए बड़े निर्णयों को देखिए, जिससे देश में प्रभावित हुआ हो, अतंर्राष्ट्रीय मंच पर उसकी एक छवि उभरी हो’

उन्होंने आगे कहा- ‘हो सकता है वो छवि सकारात्मक हो या नकारात्मक. नेहरू से लेकर इंदिरा तक और बीच में लाल बहादुर शास्त्री, इंदिरा के बाद से राजीव गांधी लंबी कतार को जब आप देखना शुरू करें तो जाहिर है आपके जहन में हर प्रधानमंत्री के काल में लिए गए कुछ निर्णय याद आएंगे. लेकिन जब आप मौजूदा वक्त में आएंगे तो हो सकता है आप कुछ बड़े निर्णयों को लेकर प्रभावित जरूर हों.’

बाजपेयी के इस पोस्ट पर लोगों के भी ढेरों रिएक्शन सामने आने लगे. इकबाल अंसारी नाम के यूजर ने कहा- ‘कोई अंधभक्त बताएगा कि यूपी में स्मार्ट सिटी कहां है?’ अहमद नाम के शख्स ने कहा- ‘सफलता का पैमाना अब जनता बताएगी. अगर न बता पाई तो फिर इस देश का भगवान मालिक.’