शिखिल ब्यौहार, भोपाल। मध्य प्रदेश में लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) की खबर पर मध्य प्रदेश सरकार ने संज्ञान लिया है। जिसके बाद भोपाल में राष्ट्रीय साइबर सुरक्षा अभ्यास कराने का फैसला लिया गया है। इसमें Cyber Security को लेकर गहन मंथन किया जाएगा। बता दें कि सरकारी विभागों, मंत्रालय, सचिवालय, संचालनालय में साइबर अटैक की आशंका को लेकर लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) ने ‘एमपी के सरकारी अधिकारियों को कौन भेज रहा अनजान लिंक?’ शीर्षक से खबर प्रकाशित की थी। जिसके बाद  सरकारी डाटा की सुरक्षा को लेकर यह बड़ा कदम उठाया गया है।

सरकार ने निर्णय लिया है कि अब राजधानी में राष्ट्रीय साइबर सुरक्षा अभ्यास कराया जाएगा। इसे लेकर दो दिवसीय कार्यशाला का भी आयोजन किया जाएगा। जिसमें सभी सरकारी विभागों के अधिकारी, जिला स्तर के मुख्य सूचना सुरक्षा अधिकारी शामिल होंगे। होटल पलाश में यह कार्यक्रम होगा।

अपर मुख्य सचिव विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संजय दुबे के मार्गदर्शन में कार्यक्रम का आयोजन होगा। जिसमें कई साइबर एक्सपर्ट शामिल होंगे। इस दौरान साइबर सुरक्षा को लेकर गहन विचार मंथन होगा। साथ ही ब्रिजिंग स्टेटस और सिक्योरिंग पर जोर होगा। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H