रायपुर।लल्लूराम डॉट कॉम की खबर का फिर से असर हुआ है. आंरग के श्रवण कुमार की ख़बर जब समाज कल्याण विभाग के आलाधिकारियों के संज्ञान में आई तो फौरन द्विव्यांग मिलाप दास को ट्राइसाइकल देने का निर्देश दिया गया.
दिव्यांग को उपकरण नहीं मिलने संबंधी हमारी खबर पर समाज कल्याण विभाग के सचिव सोनमणि बोरा ने लल्लूराम डॉट कॉम से फोन पर संपर्क किया और जानकारी दी कि उन्होंने विभाग के संचालक को इस संबंध में तलब किया है और मामले पर 2 दिन के भीतर रिपोर्ट मांगा है. उन्होंने इस बात पर हैरत जताई कि कैसे एक द्विव्यांग को 30 साल से उपकरण नहीं मिल पा रहा है. सचिव बोरा ने द्विव्यांग को दो दिन के भीतर ट्राइसाइकल या ऑटोमैटिक ट्राइसाइकल उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं.
वोरा के मुताबिक ये समाचार विभाग के लिए आश्चर्यजनक है. क्योंकि समाज कल्याण विभाग ने हर जिले के कलेक्टरों को दिव्यांगों के लिए शिविर लगाकर नियमित तौर पर उपकरण वितरित करने के निर्देश दिए हैं . साथ ही ही समाज कल्याण विभाग की ओर से भी नियमित रूप से जनपद स्तर से लेकर जिला स्तर तक शिविर का आयोजन किया जाता रहा है और दिव्यांगों को सहायक उपकरण वितरित किए जाते रहे हैं. बावजूद इसके दिव्यांग को उपकरण ना मिल पाना आश्चर्य का विषय है.
गौतलब है कि हमने ”30 साल से अपने भाई को कंधे पर घुमा रहा है कलयुग का श्रवणकुमार” शीर्षक से मिपाल दास की ख़बर प्रकाशित की थी. मिलाप दास का आवेदन समाज कल्याण विभाग में लंबे अर्से से अटका था. मजबूरी में उसका भाई उसे 30 साल से कंधे में ढोकर कहीं ले जाता है.