नई दिल्ली. लोकसभा चुनाव 2019 के नतीजे आने हैं. आज ही ये भी साफ हो जाएगा कि अगले 5 साल कौन सी पार्टी केंद्र में रहेगी. ऐसे में नेताओं और राजनेताओं की नींद भी उड़ी हुई है. कांग्रेस के नेता शशि थरूर ने नतीजों के दिन को लेकर सुबह तड़के ट्वीट किया. ट्विट में वे अपनी मां के साथ भगवान की मूर्ति के आगे हाथ जोड़े खड़े हैं. जिसे देख कर कहा जा सकता है कि वे यकीनन अपनी जीत के लिए चिंतित हैं और प्रार्थना कर रहे हैं. इसके साथ थरूर ने अंग्रेजी में एक कैप्शन भी लिखा है.

 थरूर बोले- इस डी डे में कौनसी डी होगा

फोटो के ट्वीट के साथ थरूर ने लिखा कि- ‘आखिर डी डे आ गया. क्या यह देश के लिए 5 साल के कुशासन, अयोग्यता और बड़बोलेपन से Deliverance (मुक्ति) वाला D होगा, या डी के लिए निराशा जो उन सभी के लिए है जो # इंक्लूसिव इंडिया, जिम्मेदार शासन, उदार सामाजिक मूल्यों और आर्थिक न्याय में विश्वास रखने वालों के लिए Disappointment वाला D होगा?’ बता दें कि थरूर केरल की तिरुवनंतपुर लोकसभा सीट से भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (INC) के सांसद हैं. वे इसी सीट से चुनाव लड़ रहे हैं.

‘भाजपा सोशल मीडिया के जरिए वोटर्स को प्रभावित करने में माहिर’

कांग्रेस नेता शशि थरूर ने हाल ही में कहा था कि – भाजपा सोशल मीडिया के जरिए वोटर्स को प्रभावित करने में माहिर है. बहुत से लोगों तक पहुंच के कारण व्हाट्सऐप बीजेपी का पसंदीदा जरिया है. कांग्रेस नेता ने एक न्यूज चैनल से बात करते हुए कहा कि भारत में व्हाट्सऐप एक लोकप्रिय माध्यम है. 82 फीसदी लोगों ने इसे अपने मोबाइल में डाउनलोड किया है. थरूर ने कहा, ‘सत्तारूढ़ बीजेपी तकनीक के मामले में दिग्गज है. ये पार्टी देशभर में करीब 5 लाख व्हाट्सऐप ग्रुप का संचालन करती है’

एग्जिट बोल पर क्या बोले थरूर

हाल ही में जारी हुए एग्जिट पोल में एनडीए को बहुमत मिलता दिखा है. ऐसे में थरूर ने ट्विटर पर प्रतिक्रिया दी थी. उन्होंने लिखा, ‘मेरा मानना ​​है कि एग्जिट पोल गलत हैं. पिछले सप्ताह ऑस्ट्रेलिया में, 56 अलग-अलग एग्जिट पोल गलत साबित हुए थे. भारत में बहुत से लोग सर्वे करने वालों को सच्चाई नहीं बताते हैं. असली नतीजों के लिए 23 तारीख तक इंतजार करेंगे.’