कोरोनाकाल में एक तरफ अपने ही अपनों से दूर होते नजर आ रहे है तो वहीं ऐसी कुछ तस्वीरें सामने आ रही है जिससे ये लगता है कि इंसानियत अभी जिंदा है. एक मां की मौत के बाद सिंगापुर से अंतिम संस्कार में शामिल होने बेटे ने मना कर दिया.

कोरोना के इस मुश्किल दौरान राजधानी दिल्‍ली के जंगपुरा में वृद्धा की मौत हो गई. 71 वर्षीय वृद्धा का बेटा सिंगापुर में है. कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए उसने सिंगापुर से आने से इनकार कर दिया तो वहीं कोरोना से मौत की खबर सुनकर रिश्‍तेदारों ने भी दूरी बना ली. काफी देर तक शव को पड़ा देख जंगपुरा पुलिस चौकी से कई पुलिसकर्मी पहुंचे और वृद्धा को कंधा दिया और लोधी कॉलोनी श्मशान घाट में महिला के शव का रीति रिवाज से अंतिम संस्कार करवाया. Also Read: Perfect पानी पुरी बनाने की पूरी रेसेपी, देखे वीडियो

अब सोशल मीडिया में दिल्ली पुलिस की जमकर तारिफ हो रही है. ये अंतिम संस्कार पुलिसकर्मियों ने बिना किसी डर के न सिर्फ बुजुर्ग महिला की अर्थी को कंधा दिया बल्कि पूरे रीति-रिवाज के साथ उनका अंतिम संस्कार  भी किया. Also Read: Video: रेस्टॉरेंट स्टाइल में घर पर ही ऐसे बनाए पनीर टिक्का मसाला बता दें कि बुजुर्ग महिला का अंतिम संस्कार लोधी कॉलोनी श्मशान घाट पर किया. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक सुरेंद्र कौर नाम की 71 साल की बुजुर्ग महिला जंगपुरा के ए-ब्लॉक में अकेले रहती थीं. उनका बेटा सिंगापुर में रहता है. बताया जा रहा है कि 19 अप्रैल को उनकी मौत हो गई. घर में किसी के भी न होने की वजह से आरडब्लूए के एक सदस्य ने जंगपुरा पुलिस चौकी को इस घटना की खबर दी.