चीनी कंपनी Xiaomi भारत में अपना एक नया प्रोडक्ट लॉन्च करने जा रही है. कंपनी ने एक ट्वीट के जरिए पुष्टि की कि जल्द ही भारत में Mi TV Webcam लॉन्च करेगी.

Mi TV Webcam आज भारत में लॉन्च होगा. शाओमी ने सोमवार को इसकी घोषणा की. नया डिवाइस स्मार्ट टीवी के लिए एक एक्सेसरी के रूप में आएगा ताकि उन्हें फुल-एचडी वीडियो कॉल के लिए सक्षम बनाया जा सके.

शाओमी ने खुलासा किया कि Mi TV वेबकैम में 3D नॉइज़ रिडक्शन और दमदार माइक्रोफोन होंगे. स्मार्ट टीवी के लिए एक वेबकैम की आवश्यकता इस तथ्य के कारण उभरी है कि वर्तमान में चल रहे कोरोना महामारी के कारण लोग बड़े पैमाने पर घर के अंदर रह रहे हैं, ऐसे में ये वेबकैम दूर रह रहे अपनों से बातचीत में काफी कारगर साबित हो सकता है. वनप्लस सहित कई कंपनियां हाल ही में अपने स्मार्ट टीवी के लिए मालिकाना वेब कैमरा मॉड्यूल लेकर आई हैं.

Mi TV Webcam 2,500 रुपये के प्राइस टैग के तहत आने का दावा किया गया है. जानकारी के लिए बता दें कि, वनप्लस टीवी वेब कैमरा 2,499 रुपये में लॉन्च किया गया था.