नई दिल्ली। साध्वियों से बलात्कार के मामले में 20 साल की सजा काट रहे गुरमीत राम रहीम की मुंहबोली बेटी हनीप्रीत की तलाश में पुलिस रात-दिन एक किए हुए है. अब पुलिस को सूत्रों से पता चला है कि हनीप्रीत नेपाल भाग गई है. दरअसल खबरों के मुताबिक हनीप्रीत को नेपाल के इटहरी में धरान इलाके में देखा गया है. ये इलाका बिहार की सीमा से सटा हुआ है. नेपाल के मोरांग जिले के सुनसुरी में भी हनीप्रीत छिपी हो सकती है, ऐसी खबरें सामने आ रही हैं.

पहले पुलिस बिहार में हनीप्रीत की खाक छान रही थी. क्योंकि पुलिस को पहले से ही आशंका थी कि हनीप्रीत बिहार के रास्ते से नेपाल फरार हो सकती है. इसे लेकर हरियाणा पुलिस ने बिहार पुलिस को अलर्ट किया था. इसके बाद से बिहार के 7 जिले अलर्ट पर हैं. बिहार के पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, मधुबनी, सुपौल, सीतामढ़ी, अररिया और किशनगंज जिले में पुलिस सतर्क है.

पुलिस ने राम रहीम के करीबी प्रदीप को गिरफ्तार किया था. उसने भी हनीप्रीत के नेपाल भागने की बात कही है.

हनीप्रीत डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम की राजदार मानी जाती है. उस पर राम रहीम को सजा द्वारा दोषी ठहराए जाने के बाद भगाने की कोशिश का भी आरोप है. हनीप्रीत और राम रहीम के बीच अवैध संबंधों को लेकर भी कई आरोप लगाए जा रहे हैं. वहीं डेरे में रह चुकी कुछ साध्वियों ने आरोप लगाया था कि हनीप्रीत भी राम रहीम के गुनाहों में बराबर की भागीदार थी.

हनीप्रीत पर सनसनीखेज आरोप

एक साध्वी ने खुलासा किया था कि हनीप्रीत की दखल राम रहीम के हर फैसले में थी. वो उससे पूछकर ही कोई काम करता था. यहां तक कि फिल्म बनाने का आइडिया भी हनीप्रीत का ही था. वहीं ये भी खुलासा हुआ कि हनीप्रीत बाबा के डेरे तक लड़कियां पहुंचाती थी. डेरे में लड़कियों के यौन शोषण का आरोप भी एक साध्वी ने लगाया.

गौरतलब है कि 25 अगस्त से हनीप्रीत का कोई पता नहीं है. इसी दिन गुरमीत राम रहीम को रेप का दोषी करार दिया गया था और पंचकूला में डेरा सच्चा सौदा समर्थकों ने भारी हिंसा और उत्पात मचाया था, जिसमें करीब 38 लोगों की जान चली गई थी और कई घायल हो गए थे. 1 सितंबर को हरियाणा पुलिस ने लुकआउट नोटिस जारी किया था.