रायपुर। कोरोना संक्रमित मरीजो के लिए  एक राहत भरी खबर है। टेस्ट कराने के बाद उन्हे अब अपनी रिपोर्ट एक क्लिक पर मिल जाएगी। छत्तीसगढ के  स्वास्थ्य विभाग एवं एन आई सी द्वारा तैयार किए गए स्वास्थ्य  विभाग के पोर्टल http://cghealth.nic.in पर जाकर प्रदेश का कोई भी व्यक्ति जिसने इस माह की 5 तारीख के बाद कोरोना टेस्ट कराया हो, वह अपनी रिपोर्ट देख सकता है और उसका प्रिंट भी ले सकता है.

एनआईसी के अधिकारी टीएन सिंह ने बताया कि इस पोर्टल को खोलकर उसके दांए तरफ ’चेक योर कोविड
टेस्ट रिजल्ट’ में क्लिक करने पर उस व्यक्ति का मोबाइल नंबर पूछा जाएगा जो उसने कोरोना जांच कराते समय दिया
हो. फिर उस नंबर में ओटीपी पूछा जाएगा, जिसे डालने पर व्यू योर रिपोर्ट आएगा जिसे सेव कर के प्रिंट
लिया जा सकता है।