सिख समाज के 200 लोगों के एक साथ कोरोना पॉजिटिव होने से हड़कंप मचा हुआ है. ये सभी सिख भारत से बैसाखी का त्योहार मनाने पाकिस्तान स्थित ऐतिहासिक गुरुद्वारे में गए थे. वहां से 816 श्रद्धालु वापस लौट आए हैं.

इनमें से 200 सिख श्रद्धालुओं को कोविड-19 की पुष्टि हुई है. गुरुवार (22 अप्रैल, 2021) को पंजाब स्थित अमृतसर में सिविल सर्जन डॉक्टर चरणजीत सिंह ने इस संबंध में जानकारी दी. उन्होंने कहा पाकिस्तान से लौटे श्रद्धालुओं में से 650 का कोविड-19 टेस्ट किया जा चुका है. इनमें 200 को संक्रमण की पुष्टि हुई है. ये खबर जरूर पढ़ेः  Video: रेस्टॉरेंट स्टाइल में घर पर ही ऐसे बनाए पनीर टिक्का मसाला

श्रद्धालुओं के मेडिकल टीम से दुर्व्यवहार की शिकायत के बाद जांच बीच में रोकनी पड़ी. उन्होंने कहा कि इस संबंध में जांच की जाएगी और शिकायत दर्ज की जाएगी. श्रद्धालु दो दिन पहले ही पाकिस्तान से लौटे हैं. देखे पूरा वीडियो-

  1.   Perfect पानी पुरी बनाने की पूरी रेसेपी, देखे वीडियो

मालूम हो कि भारतीय तीर्थयात्री बैसाखी के त्योहार में शामिल होने के लिए वाघा बॉर्डर के जरिए लाहौर पहुंचे थे. पंजाब सरकार के एक अधिकारी ने बताया कि 800 से अधिक भारतीय सिखों ने हसनअबदाल में गुरुद्वारा पंजा साहिब में बैसाखी मनाई.

देंखे पूरा वीडियोः घर पर बनाये एकदम रेस्टोरेंट जैसा मटर पनीर पाकिस्तान में बीते दिनों दंगे भड़कने के कारण हालात काफी खराब हो गए थे. इस दौरान लाहौर में भारतीय सिख श्रद्धालु भी फंस गए थे, विदेश मंत्रालय की ओर से लगातार इनसे संपर्क किया जा रहा था और सुरक्षा का ख्याल रखा जा रहा था.

ऐसे में अब बड़ी संख्या में पाकिस्तान से लौटे श्रद्धालुओं का वापस आकर कोरोना पॉजिटिव पाए जाना बड़ी चिंता का विषय है. वो भी तब जब भारत में कोरोना संकट की दूसरी लहर चल रही है और हर ओर त्राहिमाम मचा है.