नई दिल्ली. पब्जी लवर्स के लिए अच्छी खबर है. खबर ये है कि पब्जी की भारत में वापसी होने वाली है. गेम बनाने वाली पॉपुलर कंपनी Krafton जल्द ही भारत में एक धांसू मोबाइल गेम Battlegrounds Mobile India पेश करने वाली है, जिसका टीजर लॉन्च किया गया है.

PUBG Mobile बनाने वाली साउथ कोरियन कंपनी ने इस गेम को भारतीय यूजर्स के लिए तैयार किया है. नया बैटल रॉयल गेम पहले से प्रीमियम फीचर्स से लैस है. इसमें एक्सक्लूसिव इन गेम इवेंट जैसे नए आउटफिट और फीचर्स के साथ AAA मल्टीप्लयेर गेमिंग अनुभव मिलेगा.

PUBG मोबाइल इंडिया का फेसबुक हैंडल और यूट्यूब चैनल का पोस्टर अब बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया में बदल दिया गया है. हालांकि, ट्विटर हैंडल पर अभी भी वही नाम है.

Battlegrounds Mobile India अपने खुद के इकोस्पोर्ट सिस्टम के साथ डेब्यू करेगा, जिसमें टूर्नामेंट और लीग भी शामिल होंगे. Battlegrounds Mobile India की घोषणा के अलावा Krafton ने एक टीजर वीडियो भी जारी किया है जो कि इस गेम में पब्जी मोबाइल जैसी समानता दिखाता है. भारतीय बाजार में बीते साल कई चीनी ऐप्स के साथ ही PUBG Mobile गेम को बैन कर दिया गया था. यूजर लंबे समय से पबजी रीलॉन्च का इंतजार कर रहे थे. अब लोगों के सामने पबजी का नया विकल्प आ गया है.

कैसा होगा थीम

Krafton ने बताया कि Battlegrounds Mobile India भारत में ऑफिशियली लॉन्च होने से पहले प्री रजिस्ट्रेशन के लिए भी उपलब्ध होगा. भारत में इस नए गेम को भारत में स्पेशल तरीके से लॉन्च किया जाएगा. इस गेम में सबसे बड़ी खासियत यह होगी कि इसमें तिरंगा थीम मिलेगी. इसके अलावा कंपनी दावा करती है कि Battlegrounds Mobile India का पूरा डेटा कलेक्शन और स्टोरेज देश की सरकार और प्लयेर्स की सेफ्टी के लिए सेफ रखा जाएगा.