लखनऊ. यूपी में नगर निकाय चुनाव का बिगुल बज चुका है. निकाय चुनाव के पहले चरण का आज नामांकन होगा. 9 मण्डलों के 37 जिलों में आज से नामांकन शुरू हो गया है. नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 17 अप्रैल है. सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक नामांकन होंगे.

वहीं निर्देशानुसार प्रत्याशी के नामांकन जुलूस पर पाबंदी लगाई गई है. डीएम प्रत्याशी के साथ जाने वालों की संख्या तय करेंगे. अधिकांश नामांकन नगर निगम मुख्यालय में जमा होंगे.

इसे भी पढ़ें: सपा जिलाध्यक्ष का विवादित बयान, निकाय चुनाव में अपराधी को देंगे टिकट

यूपी में नगर निकायों में जातिगत आबादी की बात करें तो नगर निगम में एससी 2828798, एसटी 42103, ओबीसी 5206624, सामान्य 12273405 है. नगर पालिका परिषद में आबादी का आंकड़ा जारी किया गया है. एससी 2052050, एसटी 27190, ओबीसी 7179605, सामान्य 7716330 और टोटल 169735175 हैं.

इसे भी पढ़ें: शाइस्ता को नहीं मिलेगा टिकट, उमेश पाल की पत्नी जया पाल ने मायावती के फैसले का किया स्वागत

नगर पंचायत में आबादी के हिसाब से आंकड़े की बात करें तो एससी 1610881, एसटी 33741, ओबीसी 5188571, नगर पंचायत में आबादी के आंकड़े सामान्य 3638436 है.