राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। NEWS-24 MP/CG पर प्रसारित होने वाले प्रोग्राम ‘क्या हाल है’ को दर्शकों को भरपूर प्यार मिल रहा है। गुरुवार को ‘क्या हाल है’ प्रोग्राम में NEWS-24 ने पसैंजर ट्रेनों के बंद होने से रेलवे ट्रेनों में अप-डाउनर करने वालों की समस्या को उठाया था। अप-डाउनर यात्रियों की समस्या उठाने पर ट्विटर पर अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। ट्रेन से हर दिन यात्रा करने वाले अप-डाउनर्स यात्री ‘और क्या हाल है’ प्रोग्राम को ‘ट्विटर टैग करते हुए जमकर ट्वीट कर रहे हैं।
लोगों ट्विटर पर ट्वीट करते हुए लिखा कि- NEWS-24 MP/CG का धन्यवाद! जिनके जरिए अप-डाउनर यात्रियों की समस्या को उठाया गया। वहीं कई लोगों ने ट्वीट करते हुए लिखा कि-अपनी परेशानियों से हमने अवगत कराया। हमारी मांग सुनी जाए।
बता दें कि कोरोना संक्रमण (corona infection) के कारण भारतीय रेलवे (ndian Railway) ने पसैंजर ट्रेनों को अभी भी बंद किया हुआ है। इसके कारण मध्य प्रदेश में अलग-अलग जिलों से रेलवे ट्रेनों में अप-डाउनर यात्रा करने वाले यात्रियों का हाल बेहाल है। यात्री रेलवे स्टेशन मास्टर से लेकर मंत्रियों और रेल मंत्रालय (Ministry of Railway) तक आवेदन दे चुके हैं। कई बार आमने-सामने मुलाकात कर आश्वासन तक मिला, लेकिन मांगें पूरी नहीं हुई।
सुप्रीम कोर्ट का जा सकते हैं यात्री
अप-डाउनर यात्री पसैंजर ट्रेनों को चलाने की मांग को लेकर रेल मंत्रालय से भी फरियाद लगा चुके हैं। बावजूद इसके इनकी मांग नहीं सुनी गई। यात्री अब अब सुप्रीम कोर्ट (Supreme court) का दरवाजा खटखटाने की तैयारी कर रहे हैं। यात्री पास और जनरल टिकट के लिए सुप्रीम कोर्ट जाने की तैयारी कर रहे हैं। मंत्री-राज्यपालों से रेलवे को पत्र लिखवा रहे हैं।
10-12 हजार की नौकरी के लिए हर दिन रिजर्वेशन
अप-डाउनर्स यात्रियों ने कहा कि 10-12 हजार की नौकरी के लिए हर दिन रिजर्वेशन करवाना पड़ रहा है। पाबंदियां सभी जगह से हट गई है। वहीं रेलवे में अभी भई कोरोना संक्रमण की पाबंदियां लागू है। रेलवे अप-डाउनर्स की मुसीबत अभी भी बरकरार है। मध्यप्रदेश रेलवे अपडाउनर एसोसिएशन (Madhya Pradesh Railway Updowner Association) भी सभी जनरल और पसैंजर ट्रेनों को शुरू करने की मांग की।
पांच राज्यों के राज्यपाल भी रेल मंत्रालय को लिख चुके हैं पत्र
दरअसल अप-डाउनर यात्रियों को सिर्फ मध्यप्रदेश में ही नहीं बल्कि देश के लगभग सभी राज्यों में परेशानी झेलनी पड़ रही है।
पंजाब और दिल्ली के मुख्यमंत्री भी रेलवे को पत्र लिखकर जनरल ट्रेनों की संख्या बढ़ाने की मांग कर चुके हैं। साथ ही उपराष्ट्रपति कार्यालय भी पत्र लिखकर पसैंजर ट्रेनों का फेरा बढ़ाने की मांग कर चुके हैं। पांच राज्यों के राज्यपाल भी रेलवे को पत्र लिख चुके हैं। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Former Chief Minister Kamal Nath) और दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) भी पसैंजर ट्रेन शुरू करने की मांग को लेकर रेल मंत्रालय को पत्र लिख चुके हैं।
इसे भी पढ़ेः MP में NIA की दबिश: नक्सलियों ने ब्लास्ट के लिए शहडोल के व्यापारी से खरीदा था बारूद, NIA के छापे से मचा हड़कंप
शाम 6 से 7 बजे के बीच प्रसारित होता है प्रोग्राम
‘क्या हाल है’ प्रोग्राम NEWS-24 MP/CG पर शाम 6 से 7 बजे तक प्रसारित होता है। शाम 6 से 6.30 बजे के बीच मध्यप्रदेश के लोगों की परेशानियों को लेकर ‘क्या हाल है’ प्रोग्राम प्रसारित होता है। वहीं शाम 6.30 बजे से शाम 7 बजे तक छत्तीसगढ़ परेशानियों को लेकर ‘क्या हाल हे’ नाम से प्रोग्राम प्रसारित होता है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक