रमेश सिन्हा, पिथौरा। महासमुंद जिले के थाना और चौकियों में इन दिनों नई बयान बह रही है. चौकी और थाना परिसरों में सुबह ड्यूटी शुरू करने से पहले पुलिसकर्मी सामूहिक रूप से छत्तीसगढ़ के राज्य गीत ‘अरपा पैरी के धार’ गाते सुनाई पड़ रहे हैं.
दरअसल, पुलिस अधीक्षक भोज राम पटेल ने महासमुंद जिले में चार्ज लेने के बाद सभी थाना व चौकी प्रभारियों की बैठक ली. इस दौरान उन्होंने रोजाना ड्यूटी शुरू करने से पहले पुलिस कर्मियों से सामूहिक तौर पर ‘अरपा पैरी के धार’ राज्य गीत का गायन करने निर्देशित किया था. इस कड़ी में बुधवार को थाना पिथौरा, बसना और सराईपाली थाना परिसर में ‘अरपा पैरी के धार’ गीत गाकर पुलिस के जवानों ने अपने ड्यूटी की शुरुआत की. इस अभिनय पहल के लिए सभी वर्ग के लोग पुलिस अधीक्षक के पहल की सहारना कर रहे हैं.
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां करें क्लिक
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक