नई दिल्ली. भारत और न्यूजीलैंड के बीच पांच मैचों की एक दिवसीय श्रृंखला के तीसरे मैच में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 49 ओवर में ही 243 रन पर ढेर हो गई. अब एक दिवसीय मैचों की श्रृंखला को जीतने के लिए भारत को 244 रन बनाने होंगे.
बे ओवर. माउंट मॉनीगौनी में खेले जा रहे तीसरे वन डे में भारतीय गेंदबाज फिर से न्यूजीलैंड पर हावी रहे. दूसरे ही ओवर में मोहम्मद शमी ने ओपनर मूनरो को 7 रन के स्कोर पर चलता किया. इसके बाद भुवनेश्वर कुमार की बारी थी, जिसने मार्टिन गुप्तिल को 13 रन पर आउट किया, तब न्यूजीलैंड का स्कोर महज 26 रन था. इसके बाद कप्तान केन विलियम्सन को 28 रन यजुवेंद्र चहल की गेंद पर शानदार कैच कर पेवेलियन वापस भेजा.
पहले दो मैचों की तरह न्यूजीलैंड की पारी के भराभरा कर गिरने से पहले रॉस टेलर और विकेटकीपर टॉम लेथम ने संभाल लिया. रॉस टेलर मोहम्मद शमी का शिकार होने से पहले 93 तो टॉम लेथम ने यजुवेंद्र चहल का शिकार होने से पहले 51 रन बनाकर पारी को संभालने का काम किया. लेकिन दोनों के विकेट गिरने के साथ फिर से बल्लेबाजों के आने-जाने का क्रम शुरू हो गया और न्यूजीलैंड की पूरी पारी 49 ओवर में 234 रन बनाकर ढेर हो गई.
भारतीय बल्लेबाजों में मोहम्मद शमी ने अपना जलवा बरकरार रखते हुए 9 ओवर में 41 रन देकर सबसे अधिक 3 विकेट लिए, वहीं भुवनेश्वर कुमार, यजुवेंद्र चहल और हार्दिक पंडया ने 2-2 विकेट लिए.