शशांक द्विवेदी, खजुराहो। मध्य प्रदेश के खजुराहो में जल्द ही सेंट्रल इंडिया का सबसे बड़ा एयरबेस बन सकता है। इसे लेकर सितंबर महीने में सीएम डॉ मोहन यादव के साथ सेना के अधिकारियों के बीच एक बैठक भी हो चुकी है। खजुराहो सांसद वीडी शर्मा और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के बीच भी बातचीत हुई है।

रक्षा मंत्रालय ने भी इसे लेकर पॉजिटिव संकेत दिए हैं और मंत्रालय की सहमति के बाद खजुराहो एयरपोर्ट के नजदीक जमीन चिह्नित भी कर ली गई है। जहां एयरफोर्स की एक टीम खजुराहो एयरपोर्ट के आसपास की जमीन का निरीक्षण करेगी। सहमति मिलने के बाद लगभग 1000 एकड़ ज़मीन अधिग्रहण की जाएगी।

ये भी पढ़ें: दीपावली पर MP के लिए बड़ी खबर: खजुराहो में बनेगा सेंट्रल इंडिया का सबसे बड़ा एयरबेस, एयरफोर्स ने रक्षा मंत्रालय को भेजा प्रस्ताव

हाल ही में सेना ने की थी शिकरा ड्रोन की टेस्टिंग

आपको बता दें कि खजुराहो एयरपोर्ट पर इंडियन एयरफोर्स की ओर से लगातार सैन्य गतिविधियां की जा रही हैं। कुछ दिन पहले सेना ने एक सीक्रेट शिकरा ड्रोन टेस्टिंग भी की थी। जिसका एनाड्रोन सिस्टम्स और भारतीय नौसेना के बीच SHIKRA हाई-स्पीड एरियल टारगेट सिस्टम का 2024 में करार हुआ है।

ये भी पढ़ें: मुख्यमंत्री आवास में दीपोत्सव: CM डॉ मोहन ने की मां लक्ष्मी की पूजा-अर्चना, सभी नागरिकों के लिए सुख-समृद्धि की कामना

आखिर खजुराहो ही क्यों ?

जानकारी के अनुसार, ऑपरेशन सिंदूर के बाद मध्य भारत में एक नए एयरबेस की जरूरत महसूस होने के बाद खजुराहो को यह सौगात मिल सकती है। वहीं ऐसा भी माना जा रहा कि खजुराहो हर तरह की परिस्थिति में सेफ है। पाकिस्तान की सीमा से यह न तो ज्यादा दूर है और न ही नजदीक है। इससे किसी भी प्रकार के ऑपरेशन में सेना को आसानी होगी।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H