Australia vs India: भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में 1-3 से हार का सामना किया। इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया ने न सिर्फ 10 साल बाद बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (BGT) पर कब्जा जमाया, बल्कि भारतीय टीम को WTC फाइनल की रेस से पूरी तरह बाहर करते हुए खिताबी मुकाबले में जगह बना ली। भारतीय टीम को अब इस हार का बदला लेने के लिए काफी लंबा इंतजार करना होगा।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अगली टेस्ट सीरीज कब होगी?
इस साल यानी 2025 में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच कोई टेस्ट सीरीज नहीं खेली जाएगी। हालांकि, भारतीय टीम लिमिटेड ओवर सीरीज के लिए इस साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगी। इस दौरे पर भारत 3 मैचों की वनडे सीरीज और 5 T20I मैचों की सीरीज खेलेगी। अगले साल यानी 2026 में भी दोनों टीमों के बीच कोई टेस्ट सीरीज प्रस्तावित नहीं है।

कब खेली जाएगी अगली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी?
भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच अगली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 24 महीने यानी 2 साल बाद 2027 में खेली जाएगी। भारत में आयोजित होने वाली यह सीरीज WTC 2025-27 चक्र की भारत की आखिरी सीरीज होगी, जो जनवरी-फरवरी 2027 में खेली जाएगी। इस सीरीज में कुल 5 टेस्ट मैच खेले जाएंगे। ऐसे में टीम इंडिया के पास ऑस्ट्रेलिया से हाल ही में मिली करारी शिकस्त का बदला चुकता करने का शानदार मौका होगा। WTC 2025-27 चक्र की आखिरी सीरीज होने के कारण यह दोनों टीमों के लिए काफी अहम होगी।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H