संतोष गुप्ता, जशपुर। जिले में एनजीओ नव आर्यव्रत कल्याण समिति के संचालक द्वारा छात्रवृत्ति की राशि हड़पने मामले पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए संचालक दिवाकर द्विवेदी को गिरफ्तार किया है. आरोपी को रामानुजगंज से गिरफ्तार कर दुलदुला पुलिस ने जेल भेज दिया है. आरोपी 28 लाख रुपये हड़प कर फरारी पर था.
छग माटी कला बोर्ड रायपुर द्वारा साल 2016 मे प्रदेश के विभिन्न जिलो मे कुल 14 जगहो पल टेरा कोटा शिल्प प्रशिक्षण का आयोजन किया गया था. यह प्रशिक्षण शिविर बलरामपुर जिले के रामानुजगंज के एक एनजीओ नव आर्यव्रत कल्याण समिति के माध्यम से कराया गया. समिति के संचालक दिवाकर द्विवेदी हितग्राहियो को मिलने वाली छात्रवृत्ति राशि 28 लाख रुपये हड़प कर फरार हो गया था.
जशपुर जिले के दुलदुला जनपद के ग्राम पंचायत विपतपुर मे मार्च 2016 से मई 2016 तक तीन माह का टेराकोटा शिल्प प्रशिक्षण 20 हितग्राहियो को दिया गया था. प्रशिक्षणार्थीयो को प्रत्येक माह 15 सौ रुपये छात्रवृत्ति राशि देने का प्रावधान था लेकिन एनजीओ के संचालक दिवाकर द्विवेदी ने हिताग्राहियो को छात्रवृत्ति राशि नहीं दी. जिसके बाद छग माटीकला बोर्ड के संचालक सदस्य ने समिति के संचालक के खिलाफ दुलदुला थाना मे 420 का अपराध 22 मार्च 2019 को पंजीबद्ध कराया था जिसके बाद से ही दिवाकर पुलिस को चकमा देकर फरार चल रहा था.