मनीषा त्रिपाठी, भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में तालाब किनारे बसी भदभदा बस्ती में एनजीटी की तोड़फोड़ की कार्रवाई लगातार चौथे दिन भी जारी रही। भदभदा बस्ती के करीब 400 मकानों को एनजीटी और नगर निगम द्वारा जमींदोज कर दिया गया। लगातार चार दिन से हो रही कार्रवाई के चलते भदभदा वासियों में काफी ज्यादा आक्रोश देखने के लिए मिल रहा है। लोगों का रो-रो कर बुरा हाल है। ऐसे में आज चौथे दिन पीसीसी चीफ जीतू पटवारी भदभदा वासियों से मिलने के लिए बस्ती में पहुंचे।

पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने कहा कि एनजीटी के आदेश के नाम पर नगर निगम ने लोगों के आशियानों को उजाड़ दिया है। लोगों के घरों को तोड़ने से पहले उन्हें पीएम आवास के तहत जगह उपलब्ध करानी चाहिए थी। यहां रह रहे लोगों के घरों को तोड़ दिया और उसमें रखे सामानों को भी तोड़ दिया गया। जिन लोगों के घर भदभदा बस्ती में तोड़े गए हैं उन सभी को पीएम आवास योजना के तहत घर उपलब्ध कराया जाना चाहिए।

50 करोड़ की जमीन को कराया कब्जामुक्तः राजस्व व पुलिस की टीम ने चार जेसीबी से तोड़ा अवैध मकान

सरकार की ओर से नहीं मिला कोई आश्वासन

लोगों में काफी ज्यादा आक्रोश देखने को मिल रहा है। वहां मौजूद महिलाओं ने रो-रो कर अपनी दास्तां पीसीसी चीफ जीतू पटवारी को सुनाई। भदभदा बस्ती वालों का कहना है कि सरकार की तरफ से उन्हें कोई आश्वासन नहीं दिया गया है। उनके लिए कोई दूसरा आवास उपलब्ध नहीं कराया गया है। 10 दिन से ज्यादा का वक्त बीत चुका है, सरकार की तरफ से ना कोई व्यवस्था नहीं कराई गई। लोगों के पास ना बिजली है, ना पानी है, ना खाने के लिए कोई समान है। उनके घरों में रखें सभी सामानों को अस्त व्यस्त कर दिया गया है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H