पंजाब सरकार ने 1 जून से धान की रोपाई शुरू करने के लिए पहले ही अधिसूचना जारी कर दी थी। इस फैसले को चंडीगढ़ के वकील एचसी अरोड़ा ने नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (NGT) में चुनौती दी थी। उन्होंने सरकार की अधिसूचना रद्द करने और धान की रोपाई स्थगित करने की मांग की थी। हालांकि, NGT याचिका में दिए गए तथ्यों से संतुष्ट नहीं हुआ और याचिका खारिज कर दी।
याचिका में दावा किया गया था कि पंजाब प्रिजर्वेशन ऑफ सब-सॉइल वाटर एक्ट 2008 की धारा 3 के तहत, खेती कैलेंडर के अनुसार 10 मई से पहले किसी किसान को रोपाई की अनुमति नहीं है। यह याचिका मुख्यमंत्री के एक कथित प्रेस बयान के आधार पर दायर की गई थी, लेकिन रिकॉर्ड में ऐसी कोई खबर नहीं मिली। NGT ने कहा कि याचिकाकर्ता को तारीख में बदलाव का पर्यावरण और भूजल स्तर पर प्रभाव दिखाना चाहिए था, लेकिन याचिका में ऐसा कोई सबूत नहीं था।

पानी के दुरुपयोग की चिंता
पंजाब सरकार ने 1 जून से धान की रोपाई के लिए बिजली और पानी की व्यवस्था पूरी कर ली है। इस संबंध में बिजली विभाग के अधिकारियों की बैठक भी हो चुकी है। कई सालों बाद धान की रोपाई 1 जून से शुरू हो रही है, क्योंकि पिछले साल रोपाई 11 जून से शुरू हुई थी और 2009 के बाद कभी भी 1 जून से रोपाई नहीं हुई।
हालांकि, पर्यावरणविदों ने इस फैसले पर आपत्ति जताई थी। उन्होंने इसे घाटे का सौदा बताया और भूजल के अत्यधिक दोहन की चिंता व्यक्त की। फिर भी, NGT के फैसले के बाद अब कानूनी अड़चन खत्म हो गई है और धान की रोपाई तय समय पर शुरू होगी।
- MP Morning News: सीएम डॉ मोहन गुरुद्वारा में टेकेंगे माथा, इन कार्यक्रमों में भी होंगे शामिल, कांग्रेस की बड़ी बैठक, सिंगरौली से भोपाल के लिए हर दिन ट्रेन, हेलमेट नहीं लगाना जेब पर पड़ेगा भारी, 474 पदों पर सीधी भर्ती के लिए आवेदन शुरू
- Delhi Morning News Brief: पूर्व मंत्री सौरभ भारद्वाज समेत AAP के तीन नेताओं पर FIR दर्ज; दिल्ली की सुरक्षा में 10,000 AI कैमरे होंगे तैनात; दिल्ली को धूल-मुक्त बनाने PWD का मास्टर प्लान; IGI एयरपोर्ट के सभी टर्मिनल Metro और ड्राइवरलेस ट्रेन से जुड़ेंगे
- 26 दिसंबर का इतिहास: बीजू पटनायक के बेटे ने बनाया था बीजद पार्टी, हिंद महासागर में आई सुनामी से लाखों लोगों की हुई थी मौत… जानिए अन्य घटनाएं
- 26 December Panchang: शुक्रवार को करीब एक घंटे रहेगा राहुकाल, दो अशुभ योग का भी होगा असर, जानें शुभ-अशुभ मुहूर्त
- UP WEATHER TODAY : घने कोहरे की चपेट में रहेगा प्रदेश, शीत दिवस का अलर्ट जारी

