वीरेंद्र कुमार/नालंदा। जिले के दीपनगर थाना क्षेत्र स्थित महानंदपुर गांव के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने दो लोगों को कुचल दिया। हादसा इतना भयावह था कि एक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर किया गया है।
ट्रैक्टर में आई खराबी बनी मौत की वजह
जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान सनोज यादव, निवासी महानंदपुर के रूप में हुई है। वे अपने साथी के साथ सड़क किनारे स्थित पेट्रोल पंप के पास अपने खराब ट्रैक्टर की मरम्मत करवा रहे थे। उसी दौरान विपरीत दिशा से आ रहे अनियंत्रित अज्ञात ट्रक ने दोनों को रौंद दिया।
घटनास्थल पर ही हो गई मौत
टक्कर इतनी तेज थी कि सनोज यादव की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उनके साथी की हालत नाजुक बनी हुई है। स्थानीय लोगों ने तुरंत एम्बुलेंस बुलाकर घायल को अस्पताल पहुंचाया जहां से डॉक्टरों ने उसे पटना रेफर कर दिया।
गुस्साए ग्रामीणों ने किया NH-20 जाम
घटना की सूचना मिलते ही गांव में आक्रोश फैल गया। नाराज ग्रामीणों ने मुआवजे और ट्रक चालक की गिरफ्तारी की मांग को लेकर NH-20 को जाम कर दिया । जाम के कारण राजमार्ग पर घंटों लंबा ट्रैफिक जाम लगा रहा जिससे दोनों ओर से वाहन फंसे रहे।
पुलिस-प्रशासन ने संभाला मोर्चा
मामले की गंभीरता को देखते हुए ट्रैफिक डीएसपी मोहम्मद खुर्शीद आलम यातायात थाना अध्यक्ष सुनील कुमार और दीपनगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने आक्रोशित लोगों को शांत करने की कोशिश की और जाम हटवाने का प्रयास शुरू किया।
पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव, जांच जारी
फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और अनजान ट्रक की पहचान व चालक की गिरफ्तारी के लिए जांच शुरू कर दी गई है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए किल्क करें