सोहराब आलम/मोतिहारी। जिले के सुगौली थाना क्षेत्र में छपवा-रक्सौल एनएच-28 पर एक भीषण सड़क हादसा हो गया। कसाब टोला पुल के पास तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने एक बाइक सवार युवक को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया।

मृतक की पहचान उत्सव कुमार के रूप में

मृतक की पहचान सुगौली बाजार वार्ड नंबर आठ निवासी अजय प्रसाद के 20 वर्षीय पुत्र उत्सव कुमार के रूप में हुई है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि युवक ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया।

पुलिस ने शव को भेजा पोस्टमार्टम के लिए

घटना की सूचना मिलते ही सुगौली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी सदर अस्पताल भेज दिया। पुलिस ने अज्ञात वाहन की तलाश शुरू कर दी है।

इलाके में शोक का माहौल

युवक की असमय मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है, वहीं पूरे इलाके में शोक की लहर है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।