पुष्पलेश द्विवेदी,सिंगरौली। मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले में एनएच-39 सड़क आज अचानक धंस गई. सड़क पर बीचोंबीच दरार पड़ गई है. जिससे वाहनों के आवागमन पर रोक लगा दी गई. गमीनत रही कि कोई हादसा नहीं हुआ. यह मार्ग पिछले 12 वर्षों से अधिक समय से निर्माणाधीन है. जानकारी लगते ही मौके पर एमपीआरडीसी, राजस्व, पुलिस विभाग के अधिकारी और कर्मचारी पहुंचे. रास्ते से गुजरने वाले छोटे बड़े सभी वाहनों को रोक दिया है.

दरअसल एनएच-39 सड़क मार्ग रीवा से रांची को जोड़ता है. पिछले 12 वर्षों के अधिक समय से निर्माणाधीन है. अब तक सड़क का निर्माण कार्य पूरा नहीं हो पाया है. लिहाजा सड़क की स्थिति इतनी बद से बदतर है कि आने जाने वाले वाहन चालकों को इस सड़क मार्ग से खासी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. आज तकरीबन शाम 5 बजे अचानक बरगवा थाना क्षेत्र के समीपस्थ झुरही के पास सड़क धंसने लगी. जिससे मार्ग से आने जाने वाले वाहन चालकों में भय का माहौल व्याप्त हो गया.

PSC समोसा वाला: डिप्टी कलेक्टर बनने का सपना लेकर पहुंचा था शहर, अब MPPSC के स्टूडेंट ने खोली समोसे की दुकान

घटना की जानकारी जब जिला प्रशासन और एमपीआरडीसी के अधिकारियों को लगी, तो वो तत्काल टीम के साथ मौके पर पहुंचे. आने जाने वाले वाहनों को रोक दिया गया है. हालांकि सड़क किन कारणों से धंसी है. अभी इसका पता नहीं चल पाया है. लेकिन जिस तरह से सड़क धंस रही थी, तो उससे लगा रहा था कि सड़क कई दिनों तक बाधित हो सकती है. एमपीआरडीसी की टीम तत्काल सड़क का आवागमन प्रतिबंधित करते हुए धंसी सड़क को मेंटेनेंस करने में जुट गए हैं.

MP BREAKING: 2 बड़े सरिया कारोबारियों के ठिकानों पर जीएसटी की छापेमारी, दस्तावेज खंगाल रही टीम

मार्ग से आने जाने वाले वाहनों की दोनों तरफ लंबी कतारें लग गई है. हालांकि जिला कलेक्टर के निर्देश पर हैवी वाहनों को झुरही तीनगुड़ी सरई मार्ग होते हुए बैढ़न के लिए रूट डायवर्ट किया गया है. वही बैढ़न से सीधी जाने वाले लोगों के लिए बरगवां से रूट को डायवर्ट कर बड़ोखर मार्ग होते हुए देवसर से सीधी रवाना किया जा रहा है.

इस मामले में सिंगरौली कलेक्टर राजीव रंजन मीना ने बताया कि टीम मौके पर पहुंची हुई है. किन कारणों से सड़क धंसी है. इसका पता लगाया जा रहा है. इसके साथ ही हमने एमपीआरडीसी के अधिकारियों को सड़क के तत्काल मरम्मत कार्य के लिए निर्देशित किया है. जिससे आवागन सुचारू रूप से चलता रहे.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus